खूंटी: झारखंड पुलिस की पहल पर शुरू हुए जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का असर दिखने लगा है. खूंटी और तोरपा में लगाए गए शिविर में दर्ज शिकायतों पर जांच और कार्रवाई शुरू हो गई है. खूंटी में मानव तस्करी का मामला आने के बाद एसपी ने जहां खूंटी थाना और महिला थाना को जांच के निर्देश दिए हैं तो तोरपा से एक लापता लड़की बरामद कर लिया गया है.
खूंटी एसपी अमन कुमार ने बताया कि जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में व्यक्ति ने तोरपा पुलिस से गुहार लगाई थी कि उसकी बेटी एक साल से लापता है, उसे ढूंढा जाए. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की उम्र 19 वर्षिय है और वह 10 जनवरी 2023 से ही गायब है. पिता का कहना था कि उसकी बेटी का कोई पता ठिकाना नहीं मिल पा रहा है.
मामले पर एसपी ने संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि शिकायतकर्ता की बेटी को ढूंढा जाए. एसपी के निर्देश पर डीएसपी द्वारा एक टीम गठित की गई. टीम में थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडे शामिल थे. उन्होंने शिकायतकर्ता की बेटी को रांची जिले के नगड़ी थानान्तर्गत लालगुटूवा से बरामद किया और पिता के सुपुर्द कर दिया.
एसपी अमन कुमार ने बताया कि लापता युवती के पिता ने पुलिस को तस्वीर और एक नंबर दिया था. उसके बाद पुलिस ने टेक्निकल टीम का सहयोग लेते हुए उस नंबर को ट्रेस किया और फिर वहां तक पहुंच गई जहां वह लड़की रह रही थी. जांच में पाया गया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है और युवती अपने प्रेमी के साथ रह रही थी.