झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: झारखंड चुनाव में मंईयां सम्मान और गोगो-दीदी योजना का खूब हुआ जिक्र, क्या दोनों योजनाओं का पड़ा है असर?

झारखंड चुनाव में मंईयां सम्मान और गोगो-दीदी योजना का खूब जिक्र हुआ. इनके जरिए सत्ताधारी और विपक्षी पार्टियां लोगों को लुभाने की कोशिश करती रहीं.

Maiyan Samman Yojana
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 22, 2024, 5:55 AM IST

Updated : Nov 22, 2024, 6:26 PM IST

रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव का मतदान संपन्न हो चुका है. कुछ घंटों के भीतर साफ हो जाएगा कि हेमंत सोरेन फिर सीएम बनेंगे या किसी और के सिर ताज सजेगा. सारा खेल इस बात पर निर्भर करेगा कि आधी आबादी की कृपा किसपर ज्यादा बरसी है. क्योंकि पूरे चुनाव के दौरान महिलाओं से जुड़ी दो योजनाएं छाई रहीं.

सीएम हेमंत के नेतृत्व में इंडिया ब्लॉक ने मंईयां सम्मान योजना को जोर शोर से उठाया तो भाजपा भी पीछे नहीं रही. पार्टी ने गोगो दीदी योजना की घोषणा कर दी. भरोसा दिलाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार बनते ही महिलाओं को सम्मान राशि के तौर पर हर माह की 10 तारीख को 2,100 रु. दिए जाएंगे. इस योजना का जिक्र पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से लेकर तमाम बड़े नेताओं ने किया.

सीएम हेमंत का मंईयां सम्मान पर जोर

इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व कर रहे सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी हर सभा में मंईयां सम्मान योजना का जिक्र किया. भरोसा दिलाया कि दोबारा सरकार बनते ही 1000 रु. प्रति माह मिलने वाली राशि को 2,500 रु. प्रति माह कर दिया जाएगा. इस योजना का लाभ 18 से 50 साल तक की महिलाओं को दिया जाता है. इस योजना पर सबसे ज्यादा फोकस गांडेय की झामुमो विधायक सह सीएम हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन ने किया.

उन्होंने अलग-अलग फेज में मंईयां सम्मान यात्रा भी निकाली. जवाब में भाजपा के सभी नेता 2019 के चुनाव के समय हेमंत के अधूरे वादों को गिनाते रहे. कहते रहे कि कैसे चूल्हा खर्चा के नाम पर हर माह 2000 रु. देने की बात कही थी. लेकिन नहीं दिया. अब मंईयां सम्मान के नाम पर महिलाओं को छल रहे हैं.

अब सवाल है कि क्या वाकई दोनों योजनाओं ने चुनाव पर असर डाला है. इसे समझने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने वरिष्ठ पत्रकार आनंद कुमार से बात की. उनके मुताबिक आम लोगों के बीच दोनों योजनाओं की कोई खास चर्चा नहीं थी. इस बात को लेकर नाराजगी जरुर थी कि कुछ महिलाओं के खाते में पैसे आए तो कुछ के खाते में नहीं. उन्होंने यह भी बताया कि मंईयां सम्मान योजना ने परंपरागत वोट पैटर्न पर असर डाला है, ऐसा नहीं दिखा. अलबत्ता जयराम महतो की कैंची ने एनडीए से ज्यादा इंडिया ब्लॉक को नुकसान पहुंचाया है.

वरिष्ठ पत्रकार आनंद कुमार का कहना है कि कैंची ने झामुमो के कोर वोटर्स (खासकर पिछड़े तबके के ग्रामीण) को तीर-धनुष नहीं दिखा तो उसने कैंची को अपना लिया. इसका असर आजसू पर भी पड़ा है. लेकिन आजसू के सिर्फ 10 सीटों पर चुनाव लड़ने की वजह से एनडीए को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. उनका यह भी मानना है कि इस चुनाव में हेमंत सोरेन के प्रति नाराजगी नहीं थी तो भाजपा के खिलाफ भी गुस्सा नहीं था. संथाल में करप्शन और रोजगार बड़ा मुद्दा था. संथाल के मुस्लिम बहुल इलाकों में बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ साइलेंट पोलराइजेशन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

भाजपा शासित प्रदेशों में आधी आबादी की योजना

लेकिन सच ये है कि आधी आबादी के हितों का ख्याल रखते हुए सबसे पहले लाड़ली बहना योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने की थी. इसी योजना की बदौलत एमपी में भाजपा की जबरदस्त वापसी हुई थी. एमपी में 21 से 65 वर्ष तक की महिलाओं को इस योजना के तहत हर माह 1,250 रु. दिए जाते हैं. इस योजना की शुरुआत जून 2023 में ही हो गई थी. अब मोहन यादव सरकार सहायता राशि में और इजाफा करने की तैयारी कर रही है.

पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना चला रही है. इसके तहत महिलाओं के खाते में हर माह 1,000 रु. डाले जाते हैं. इस योजना की घोषणा भाजपा ने भूपेश सरकार के कार्यकाल के दौरान ही कर दी थी. यह योजना छत्तीसगढ़ में भाजपा के लिए गेम चेंजर साबित हुई.

महाराष्ट्र में भाजपा के सहयोग से चल रही शिंदे सरकार ने भी आधी आबादी को साधने के लिए मध्य प्रदेश की तर्ज पर लाडली बहिण योजना शुरु की. इसके तहत 24 से 65 वर्ष की महिलाओं को 1,500 रु. की सहायता राशि दी जाती है.

चंपाई ने तैयार कराया था मंईयां सम्मान का खाका

बेशक, पूरे चुनाव के दौरान सीएम हेमंत सोरेन यह बताते रहे कि उनकी पहल पर मंईयां सम्मान योजना शुरू की गई है. लेकिन सच ये है कि इस योजना को सबसे पहले सीएम रहते चंपाई सोरेन ने लांच किया था. तब हेमंत सोरेन जेल में थे. चंपाई सोरेन ने मुख्यमंत्री बहन बेटी मई-कुई स्वावलंबन योजना लाने की पहल की थी. 1 जुलाई 2024 को संकल्प भी जारी हुआ था. लेकिन सीएम की कुर्सी बदलते ही योजना का नाम बदल गया. उसी माह 29 जुलाई 2024 को चंपाई सोरेन की योजना को झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का नाम दे दिया गया. झामुमो छोड़कर भाजपा में आए चंपाई सोरेन इस बात को हर चुनावी पर बताते रहे कि कैसे उनकी योजना को हाईजैक कर लिया गया.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: बीजेपी वाले कोर्ट में आवेदन देकर मंईयां सम्मान योजना को बंद करवाना चाहते थे- कल्पना सोरेन

Jharkhand Election 2024: झारखंड की चुनावी राजनीति के केंद्र में आधी आबादी! जानें, वजह

Jharkhand Election 2024: धनबाद में कल्पना सोरेन की सभा, बोलीं- भाजपा द्वारा दायर पीआईएल खारिज हो गया और मंईयां जिंदाबाद हो गई

Last Updated : Nov 22, 2024, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details