दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली-एनसीआर में 3 जुलाई तक जमकर बारिश का पूर्वानुमान, पहली ही बारिश ने खोली तैयारियों की पोल - Delhi Rain Alert

Delhi Weather Update: मौसम विभाग ने तीन जुलाई तक के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है, जबकि शनिवार को बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. बारिश की वजह से दिल्ली का तापमान 34 से 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं. आसमान में बादल छाए रहेंगे.हालांकि 3 जुलाई तक भारी बारिश के पूर्वानुमान के बीच यहां हुई पहली बारिश ने तमाम तैयारियों और इंतजामों की पोल खोल दी है.

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 28, 2024, 9:41 AM IST

Updated : Jun 29, 2024, 7:16 AM IST

दिल्ली में 3 जुलाई तक जमकर बारिश का पूर्वानुमान,पहली ही बारिश ने खोली तैयारियों की पोल
दिल्ली में 3 जुलाई तक जमकर बारिश का पूर्वानुमान,पहली ही बारिश ने खोली तैयारियों की पोल (ETV Bharat)

नई दिल्लीः दिल्ली का मौसम पूरी तरह से बदल गया है. लगातार हो रही तेज बारिश ने गर्मी से राहत दी है. हालांकि समस्या अब जलभराव की शुरू हो गई है. गुरुवार शाम को कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई, जबकि शुक्रवार सुबह तड़के तेज बारिश शुरू हुई. रात के समय में ठंडी हवा से लोगों ने अच्छा महसूस किया.

मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस से कम 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस अधिक के साथ 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया.

मौसम विभाग के अनुसार 29 जून को भी दिल्ली और अन्य राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर 30 से 40 किमी प्रति घंटे रफ्तार की हवाओं और गरज-चमक के साथ आंधी और बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में सुबह हुई बारिश के बाद दिल्ली के तापमान में भी एक गिरावट देखी गई है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में सुबह 7 बजे तक दिल्ली का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की हवा भी साफ हुई है.

उधर, शाम साढ़े पांच बजे तक पालम में 17.6 एमएम, लोधी रोड में 9.6, पीतमपुरा में 9, रिज में 6.2, आया नगर में 1.8 एमएम बारिश दर्ज की गई. जाफरपुर इलाका सर्वाधिक गर्म रहा, यहां अधिकतम 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. वहीं, पीतमपुरा में 35.4, नजफगढ़ में 34.3, आया नगर में 34.9, रिज में 33.7, लोधी रोड में 34 व पालम में 34.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया. सबसे कम न्यूनतम तापमान रिज में 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

जानिए कैसा रहा एक्यूआई
बारिश की वजह से दिल्ली के हवा की क्वालिटी भी बेहतर हुई है. गुरुवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 79 रहा, जोकि मध्यम श्रेणी में है. सर्वाधिक इलाकों में एक्यूआई 100 के पार दर्ज किया. दिल्ली की हवा संतोषजनक श्रेणी में बनी रही. शुक्रवार को हवा मध्यम श्रेणी में पहुंचने का अनुमान है. एनसीआर में फरीदाबाद का सबसे अधिक वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया, यहां एक्यूआई 99 रहा, यह मध्यम श्रेणी है. गुरुग्राम में 98, ग्रेटर नोएडा में 88, गाजियाबाद में 66 व नोएडा में 62 एक्यूआई दर्ज किया.

28 जून 2024 को 0430 से 0830 के दौरान दिल्ली में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई. कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा (64 से 124 मिमी (2.5 से 4.9 इंच या अधिक) के साथ कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा हुई. मध्यम से तेज आंधी और बिजली के साथ, इसी अवधि के दौरान 15 से 25 किमी प्रति घंटे तक की तेज हवाएं भी चलीं. 27 जून के 2030 बजे आईएसटी से 28 जून के 0830 बजे आईएसटी के दौरान अलग-अलग जगहों पर बारिश देखी गई.

दिल्ली-एनसीआर में 3 जुलाई तक जमकर बारिश का पूर्वानुमान (ETV Bharat)

पूर्वानुमान में, यह अनुमान लगाया गया था कि तारीख के लिए कई गति से हल्की से मध्यम वर्षा के साथ-साथ गरज के साथ बारिश होने की भविष्यवाणी की गई थी. नाउकास्ट में समय-समय पर वर्षा की घटना के लिए चेतावनी उपयोगकर्ताओं और मीडिया को साझा की गई थी.

दिल्ली-एनसीआर में 3 जुलाई तक जमकर बारिश का पूर्वानुमान (ETV Bharat)

दिल्ली के किशनगंज इलाके के अंदर अंडरपास बना स्विमिंग पूल और इस अंडरपास में बस तक डूब गई .लोग बस की छत पर चढ़े हुए हैं लगभग 20 से ज्यादा यात्री है. 112 पर कॉल करने के बाद भी इनको मदद नहीं मिली. इस अंडरपास को देखकर आप समझ जाएंगे की निगम के द्वारा जो दावे किए गए थे वह दावे कितने सही है. स्थानीय लोगों की बात करें यहां पर कोई भी कार्य नहीं किया गया इसीलिए पहले ही बारिश में इस तरीके के हालात है आने वाले दिनों में जो बारिश होगी उससे दिल्ली की स्थिति देखने वाली होगी.

गुरुवार को दिल्ली का तापमान

अधिकतम - 35.4 डिग्री सेल्सियस

न्यूनतम - 28.6 डिग्री सेल्सियस

शुक्रवार को अनुमान

अधिकतम - 36 डिग्री सेल्सियस

न्यूनतम - 26 डिग्री सेल्सियस

यह भी पढ़ेंः दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा; टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा गिरा, छह लोग घायल, कई गाड़ियां दबीं

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में बारिश का कहर; मिंटो रोड पर गाड़ी और ट्रक डूबे, कई इलाकों की सड़कों पर भारी जलभराव

Last Updated : Jun 29, 2024, 7:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details