नई दिल्ली:दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में ठंड की लहर तेज़ हो गई है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, कई राज्यों में पारा शून्य के करीब पहुंच गया है. शुक्रवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. इस ठंड के साथ ही, सुबह-सुबह भारी कोहरे और स्मॉग छाई रही.
कोहरे का असर:दिल्ली के सफदरजंग एयरपोर्ट पर सुबह साढ़े सात से आठ बजे तक दृश्यता केवल 300 मीटर रही, जबकि पालम में दृश्यता 700 मीटर दर्ज की गई. इस धुंध के कारण वाहन चालकों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ा. भारी कोहरे के चलते, मौसम विभाग ने अगले दो दिन 21 और 22 के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है. इसके अलावा, 26 दिसंबर को दिल्ली में बारिश की संभावना भी जताई गई है, जिससे ठंड में और भी इजाफा हो सकता है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में ठंड और पॉल्यूशन का डबल अटैक, न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री पहुंचा