पलामूः जिला कल्याण विभाग के अंतर्गत आने झारखंड राज्य आदिवासी सहकारी विकास निगम लिमिटेड के बैंक खाते से लाखों रुपए की अवैध निकासी का मामला सामने आया है. जिस चेक के माध्यम से बैंक खाता से पैसे निकाले गए हैं वह चेक विभाग के पास मौजूद कैंसिल चेक के रूप में मौजूद है.
इस पूरे मामले में जिला कल्याण पदाधिकारी सह निगम के कार्यपालक सेवाराम साहू के आवेदन के आधार पर मेदिनीनगर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है. इस घटना के बाद पुलिस ने पूरे मामले में अनुसंधान शुरू किया है. झारखंड राज्य आदिवासी सहकारी विकास निगम लिमिटेड पलामू का खाता पंजाब नेशनल बैंक के डालटनगंज शाखा में है.
निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सेवा राम साहू ने पुलिस को बताया है कि 31 दिसंबर को चेक के माध्यम से 99 हजार 400 वहीं 01 जनवरी 2025 को 99 हजार 700 रुपए की निकासी चेक के माध्यम की गई है. जिस चेक से बैंक खाता से लाखों रुपए निकाले गए हैं वह चेक निगम के पास मौजूद है और दोनों कैंसिल्ड चेक्स हैं. इन्हीं दोनों कैंसिल चेक के माध्यम बैंक खाते से लाखों रुपए निकाले गए है.