राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कुरियर डाक पार्सल की गाड़ी में मिली 10 किलो चांदी की सिल्लियां और जेवर, ड्राइवर डिटेन - Silver and jewelery seized - SILVER AND JEWELERY SEIZED

डूंगरपुर में पुलिस और निर्वाचन विभाग की एफएसटी टीम ने रतनपुर बॉर्डर पर एक कुरियर डाक पार्सल की गाड़ी से अवैध 10 किलो चांदी और जेवरात बरामद किए हैं.

Silver and jewelery seized
Silver and jewelery seized

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 29, 2024, 6:35 PM IST

कुरियर डाक पार्सल की गाड़ी में मिली चांदी की सिल्लियां और जेवरात.

डूंगरपुर. जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस और निर्वाचन विभाग की एफएसटी टीम ने रतनपुर बॉर्डर पर एक कुरियर डाक पार्सल की गाड़ी से अवैध चांदी बरामद की है. डाक पार्सल की आड़ में करीब 10 किलो चांदी की सिल्लियां और जेवरात को ले जाया जा रहा था. पुलिस ने गाड़ी को जब्त करते हुए ड्राइवर को डिटेन कर लिया है. पुलिस पिकअप में भरे अन्य पार्सल की जांच कर रही है. इसके साथ जीएसटी की टीम भी मौके पर पहुंचकर पकड़ी गई चांदी की बिलों की जांच कर रही है.

बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत बिछीवाड़ा थाना पुलिस और निर्वाचन विभाग की एफएसटी टीम राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर वाहनों की जांच कर रही थी. इस दौरान एक पिकअप को रुकवाकर ड्राइवर पूछताछ की गई. ड्राइवर ने गाड़ी में कुरियर डाक पार्सल होना बताया, लेकिन पुलिस को शक होने पर गाड़ी की तलाश ली गई. गाड़ी में डाक पार्सल की आड़ में कई कार्टन में चांदी की सिल्लियां और जेवरात भरे हुए मिले.

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में चुनावी मौसम में रिकॉर्ड तोड़ जब्ती, अब तक 348 करोड़ का सामान जब्त - LOK SABHA ELECTIONS 2024

गुजरात की तरफ ले जाई जा रही थी चांदी : ड्राइवर ने पुलिस को बिल भी दिखाए, लेकिन पुलिस को बिल से ज्यादा चांदी होने का अनुमान होने पर पूरे पार्सल की जांच की गई. जांच के दौरान करीब 10 किलो चांदी की सिल्लियां और जेवरात बिना बिल के मिले, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया और ड्राइवर मनोज कुमार को डिटेन कर लिया. पुलिस गाड़ी में भरे अन्य पार्सल की जांच कर रही है. पुलिस ने इसकी सूचना जीएसटी विभाग को भी दी. जीएसटी की टीम बिछीवाड़ा पहुंचकर चांदी के कागजात और पकड़ी गई चांदी के टैक्स वसूली से जुड़ी जांच कर रही है. चांदी को भीलवाड़ा से गुजरात की तरफ लेकर जाया जा रहा था. पुलिस और जीएसटी विभाग की ओर से जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details