डूंगरपुर. जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस और निर्वाचन विभाग की एफएसटी टीम ने रतनपुर बॉर्डर पर एक कुरियर डाक पार्सल की गाड़ी से अवैध चांदी बरामद की है. डाक पार्सल की आड़ में करीब 10 किलो चांदी की सिल्लियां और जेवरात को ले जाया जा रहा था. पुलिस ने गाड़ी को जब्त करते हुए ड्राइवर को डिटेन कर लिया है. पुलिस पिकअप में भरे अन्य पार्सल की जांच कर रही है. इसके साथ जीएसटी की टीम भी मौके पर पहुंचकर पकड़ी गई चांदी की बिलों की जांच कर रही है.
बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत बिछीवाड़ा थाना पुलिस और निर्वाचन विभाग की एफएसटी टीम राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर वाहनों की जांच कर रही थी. इस दौरान एक पिकअप को रुकवाकर ड्राइवर पूछताछ की गई. ड्राइवर ने गाड़ी में कुरियर डाक पार्सल होना बताया, लेकिन पुलिस को शक होने पर गाड़ी की तलाश ली गई. गाड़ी में डाक पार्सल की आड़ में कई कार्टन में चांदी की सिल्लियां और जेवरात भरे हुए मिले.