दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गर्भ में लड़का है या लड़की? बताकर करते थे कारोबार, जाल बिछाकर पकड़े गए सभी आरोपी - ILLEGAL SEX DETERMINATION IN LONI

गाजियाबाद के लोनी में हो रहा था लिंग परीक्षण. गाजियाबाद और हरियाणा की टीम ने पकड़ा. अल्ट्रासाउंड मशीन भी बरामद.

लड़का है या लड़की? बताकर करते थे कारोबार
लड़का है या लड़की? बताकर करते थे कारोबार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 30, 2024, 4:33 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में गर्भ में लड़का है या लड़की है, बताने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल, गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि हरियाणा से कुछ महिलाएं लोनी में आकर लिंग परीक्षण कर रही हैं. सूचना पर संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग में जांच के लिए रणनीति तैयार की.

स्वास्थ्य विभाग की टीम और सोनीपत स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा महिला कर्मी को डमी ग्राहक बनाया गया. उसने राजकुमार (निवासी भाता लोनी, गाजियाबाद) से सम्पर्क किया. राजकुमार डमी ग्राहक को ऑटोरिक्शा में बैठाकर लोनी की तरफ चल पड़ा. लोनी तिराहे पर पहुंचकर उसने ऑटो रिक्शा बदल लिया और डमी ग्राहक को दूसरे ऑटो में बैठाकर दलाल दीपक गिरि के पास ले गया. वहां से वह उसे लोनी तिराहे पर ले गया जहां पर एक अन्य मंगल सिंह भाटी मिला.

लिंग परीक्षण करने वाले आरोपी गिरफ्तार. (ETV Bharat)
जाल बिछाकर किया गिरफतार: मंगल सिंह भाटी डमी ग्राहक को मोटर साइकिल पर लेकर रजिस्ट्री ऑफिस के पास एक मकान में ले गया. उस जगह पर तीन अज्ञात व्यक्ति उपस्थित थे. जिनमें से एक व्यक्ति जिसकी पहचान बाद में डमी ग्राहक द्वारा फोटो देख कर कमल नाम के व्यक्ति के रूप में की गई. कमल द्वारा डमी ग्राहक का एक सफेद रंग की लैपटॉप जैसी पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन द्वारा पेट पर जैली लगाकर एक प्रोब की सहायता से अल्ट्रासाउंड करके भ्रूण लिंग जांच का काम किया गया. टीम ने राजकुमार, राहुल और मंगल सिंह भाटी को पकड़ लिया.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी अखिलेश मोहन के मुताबिक, निरीक्षण से पूर्व ही कमल नाम का व्यक्ति जिसके द्वारा भ्रूण लिंग की जांच की गई थी, अपने साथ अल्ट्रासाउंड मशीन लेकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details