बलरामपुर में किसानों से धान खरीदी केन्द्रों में अवैध वसूली, खुलासे से मचा हड़कंप !
paddy procurement centers in Balrampur : बलरामपुर में धान खरीदी केन्द्र में किसानों से धान खराब बताकर पैसे वसूले जा रहे हैं. इसका वीडियो सामने आया है. मामले में अधिकारी जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं.
बलरामपुर में किसानों से धान खरीदी केन्द्रों में वसूली
बलरामपुर:छत्तीसगढ़ में एक नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हो रही है. इस दौरान खरीदी केन्द्रों पर किसानों से धान बेचने के एवज में पैसे लिए जा रहे हैं. इस बीच बलरामपुर के महावीरगंज धान खरीदी केन्द्र में किसान से पैसा लेने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है कि कैसे धान को खराब बताकर किसानों से पैसे वसूले जा रहे हैं.
धान खरीदी केन्द्रों में किसानों से अवैध वसूली:बलरामपुर के रामचंद्रपुर विकासखंड के महावीरगंज धान खरीदी केन्द्र का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें धान खरीदी केन्द्र के प्रबंधक किसानों से धान बेचने के एवज में रिश्वत ले रहे है. यानी कि धान बेचने के लिए मंडी पहुंचने वाले किसानों से पैसे का डिमांड किया जाता है. अगर पैसे नहीं देते हैं, तो उनके धान में खराबी बताकर परेशान किया जाता है.
किसानों के धान में बताई जा रही खराबी: वीडियो में साफ तौर पर देखने को मिला है कि किसान से 100 का नोट लिया जा रहा है. पैसे लेने के बाद भी और पैसा का डिमांड किया जा रहा है. किसान से पैसा लेने के बाद भी बोला जा रहा है कि आपका धान खराब है. यही कारण है कि जिले के किसान काफी परेशान हैं. किसानों के धान में खराबी निकालकर अवैध तरीके केन्द्रों में पैसे की वसूली से किसानों की परेशानी और भी बढ़ गई है.
कई खरीदी केन्द्रों में गड़बड़ी आ चुकी है सामने: बलरामपुर में कई खरीदी केन्द्रों में गड़बड़ी सामने आई है. कुछ खरीदी केन्द्रों में किसानों से अवैध वसूली का वीडियो सामने आने के बाद कार्रवाई भी हुई है. इसके बावजूद अवैध वसूली जारी है. जिला प्रशासन के द्वारा धान खरीदी केन्द्रों में बेहतर व्यवस्था करने के दावे पर पानी फेरा जा रहा है. मामले में अधिकारी जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं.