चित्तौड़गढ़.बेगूं थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक कार में तस्करी की जा रही 3.320 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त कर एमपी के तस्कर को गिरफ्तार किया. जबकि एक नाबालिग को डिटेन किया गया है. इसकी कीमत करीब 16 लाख रुपए है.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन नार्कोस चलाया जा रहा है. समस्त थानाधिकारी को अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिये गए हैं. इसी क्रम में एएसपी रावतभाटा भगवतसिह हिगड़ व डीएसपी बेगूं रामेश्वरलाल के सुपरविजन में थानाधिकारी बेगूं रविन्द्र चारण मय जाप्ता द्वारा जयसिंहपुरा तिराया पर नाकाबंदी की जा रही थी.