श्रीगंगानगर. पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 25 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद की है. राजस्थान-पंजाब बॉर्डर पर की गई कार्रवाई में दो तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है.
श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर के निकट राजस्थान-पंजाब बॉर्डर पर पतली चेक पोस्ट पर विशेष टीम और सादुलशहर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान इस कार्रवाई को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि पंजाब सीमा से राजस्थान की ओर आ रहे एक ट्रक को रुकवाया गया. ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक में से 453 पेटी अवैध शराब बरामद की गई. एसपी गौरव यादव ने बताया कि ट्रक के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों शराब तस्कर पंजाब के तरनतारण के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि यह शराब फिरोजपुर से गुजरात ले जाई जा रही थी.