झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बासुकीनाथ बस स्टैंड के पास चाय दुकान की आड़ में चल रहा था मयखाना, छापेमारी में भारी मात्रा में शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार - Illegal Liquor Business - ILLEGAL LIQUOR BUSINESS

Excise department raid in Dumka.बासुकीनाथ में चाय दुकान की आड़ में अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है. उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर चाय दुकान से भारी मात्रा में शराब जब्त की है.

Excise Department Raid
छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 4, 2024, 2:22 PM IST

दुमकाःजिले के बासुकीनाथ बस स्टैंड के पास एक चाय दुकान में शनिवार की देर रात उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब और बियर जब्त की है. छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग ने मौके से एक युवक को भी गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते उत्पाद विभाग के सब-इंस्पेक्टर विक्रम कुमार शाह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

10 लीटर शराब और 24 लीटर बियर जब्त

दरअसल, उत्पाद विभाग को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि बासुकीनाथ बस स्टैंड के पास एक चाय दुकान में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है. सूचना सत्यापन के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से चाय दुकान में छापेमारी की. इस संबंध में उत्पाद विभाग के सब-इंस्पेक्टर विक्रम कुमार ने बताया कि चाय दुकान से लगभग 10 लीटर से अधिक अंग्रेजी शराब और 24 लीटर बियर बरामद किया गया है. साथ ही मौके से शराब विक्रेता को भी गिरफ्तार किया गया है.

बासुकीनाथ में श्रावणी मेला को लेकर प्रशासन अलर्ट

बता दें कि बासुकीनाथ में इन दिनों श्रावणी मेला चल रहा है. इसको लेकर प्रशासन अलर्ट है. एसडीएम कौशल कुमार भी लगातार मेला क्षेत्र पर नजर बनाए हुए हैं और अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई कर रहे हैं. मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध मादक पदार्थ की बिक्री पर रोक लगाई गई है. साथ ही प्रशासन की ओर से चेतावनी दी गई है कि यदि अवैध मादक पदार्थ की बिक्री हुई तो संबंधित लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, फिर भी मेला क्षेत्र में चाय दुकान और पान दुकान की आड़ में शराब की बिक्री की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

स्कूल ड्रेस के लिए मिले सरकारी पैसों से अवैध शराब का कारोबार, पुलिस ने तीन छात्रों को दबोचा

दुमकाः अवैध शराब से भरी गाड़ी जब्त, तस्कर हुआ फरार

बिहार भेजने के लिए गोदाम में रखी 80 लाख की शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details