नई दिल्ली/नोएडा :लोकसभा चुनाव में शराब की अवैध बिक्री और ट्रांसपोर्टेशन को लेकर आबकारी विभाग एक्शन में है और लगातार छापेमारी कर रहा है. इसी कड़ी में आबकारी विभाग और थाना सेक्टर 126 पुलिस ने मिले इनपुट के आधार पर ग्राम रोहिल्लापुर सेक्टर-132 में लाइसेंस में छेड़छाड़ कर रेस्टोरेंट में शराब परोसने वाले मैनेजर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से छेड़छाड़ कर बनाये गये फर्जी लाइसेंस और 55 बोतल शराब की बरामद की गई है.
नोएडा के सेक्टर-132 स्थित गांव रोहिल्लापुर नोएडा स्थित "बुराश रेस्टोरेन्ट" में परोसी जा रही अवैध शराब की सूचना मिलने पर आबकारी विभाग और थाना सेक्टर 126 पुलिस ने देर रात संयुक्त रूप से छापा मारकर रेस्टोरेन्ट के मैनेजर आलोक झा, धर्मवीर कुमार सोनू और मणिपुर निवासी थांगलेनहाऊ चोंगलोई को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुराने लाइसेंस में छेड़छाड़ कर FL11 लाइसेंस को असली के रूप में दर्शाकर अधिक मुनाफा कमाने के लिए बिना वैध लाइसेंस के रेस्टोरेन्ट में शराब का सेवन कराया जा रहा था.
ये भी पढ़ें :दिल्ली के महरौली से 989 क्वार्टर अवैध शराब के साथ महिला गिरफ्तार