देहरादून: उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर एक तरफ जहां राजनीतिक पार्टियां और नेता सक्रिय नजर आ रहे है तो वहीं नशा तस्कर की एक्टिव हो गए है. क्योंकि चुनाव में अवैध शराब की काफी मांग होती है. इसी क्रम में पुलिस ने भी देहरादून में एक फ्लैट में छापा मारा और 16 पेटी इम्पोर्टेड शराब बरामद की. जब्त की गई शराब की कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने फ्लैट में रहने वाले व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.
नगर निकाय चुनाव और नए साल पर शराब तस्कर काफी एक्टिव हो जाते है. ऐसे में अवैध शराब की रोकथाम को लेकर देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने थाना प्रभारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. इसी वजह से पुलिस जिले भर में नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है.