झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कुआं खोदने के लिए मंगा लिया अवैध विस्फोटक, सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस, सप्लायर की खोज तेज - Illegal explosives in Giridih - ILLEGAL EXPLOSIVES IN GIRIDIH

अवैध विस्फोटक का उपयोग कई कार्य में किया जा रहा है. जिले के उग्रवाद प्रभावित खुखरा में तो कूप खोदने के लिए विस्फोटक मंगाया गया था लेकिन इसकी भनक गिरिडीह पुलिस को लग गई और एक व्यक्ति गिरफ्तार कर लिया गया.

ILLEGAL EXPLOSIVES IN GIRIDIH
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 3, 2024, 6:21 PM IST

गिरिडीह: पुलिस ने विस्फोटक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी खुखरा थाना अंतर्गत तुइयो निवासी सिराज अंसारी उर्फ मो सिराजउद्दीन अंसारी है. सिराजुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद विस्फोटक के सप्लायर की खोजबीन शुरू कर दी गई है.

मामला उग्रवाद प्रभावित इलाके से जुड़ा है. सिराज की गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी दीपक कुमार शर्मा ने की है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को पुलिस को यह सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कुछ व्यक्ति विस्फोटक के साथ पहुंचे हैं. इस सूचना के बाद छानबीन शुरू हुई और खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप दल बल के साथ सिराज अंसारी के घर पर पहुंचे. सिराज के घर एवं आस-पास की तलाशी ली गई. तलाशी के क्रम में घर के पीछे झाड़ी में अवैध विस्फोटक बरामद हुआ. इस दौरान सिराज से पूछताछ हुई तो उसने बताया कि घर में कुआं खोदा जा रहा था, बीच में अन्दर पत्थर निकल गया, जिसे ब्लास्ट करने के लिए दो आदमी के साथ विस्फोटक का सामान मंगवाया था.

तिसरी इलाके का सप्लायर

एसपी ने बताया कि छानबीन में यह साफ हुआ है कि आपूर्ति करने वाला तिसरी का निवासी है. उक्त सप्लायर द्वारा पहले भी अवैध विस्फोटक का उपयोग किया गया है. ऐसे में सप्लायर की तलाश को तेज कर दिया गया है.

एसपी ने बताया कि छापेमारी दल ने अभियुक्त के घर से लकड़ी का बने बाक्स में लगा हरा स्वीच, एक्सप्लोसिव क्लास 66 पीस, काली लटाई में लाल रंग के तार जैसा जिसके अंदर सफेद पाउडर जैसा कोरटेक्स तार, जिसकी लंबाई करीब 70 मीटर, डेटोनेटर 06 पीस, लोहे का तार लकड़ी में लपेटा हुआ-02 बंडल, लाल-काला रंग का मोबाइल, रेंच और नोटबुक बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें:

बीड़ी पत्ता के पैसे से माओवादी खरीदते थे हथियार और विस्फोटक! लेवी वसूलने के फिराक में माओवादी, रोकने के लिए पुलिस की ये है तैयारी - Naxal activity in Jharkhand

पलामू में नक्सलियों का बंकर मिला, विस्फोटक समेत कई सामग्री बरामद, एक महिला गिरफ्तार - Naxalites Bunker In Palamu

ABOUT THE AUTHOR

...view details