गिरिडीह: पुलिस ने विस्फोटक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी खुखरा थाना अंतर्गत तुइयो निवासी सिराज अंसारी उर्फ मो सिराजउद्दीन अंसारी है. सिराजुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद विस्फोटक के सप्लायर की खोजबीन शुरू कर दी गई है.
मामला उग्रवाद प्रभावित इलाके से जुड़ा है. सिराज की गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी दीपक कुमार शर्मा ने की है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को पुलिस को यह सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कुछ व्यक्ति विस्फोटक के साथ पहुंचे हैं. इस सूचना के बाद छानबीन शुरू हुई और खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप दल बल के साथ सिराज अंसारी के घर पर पहुंचे. सिराज के घर एवं आस-पास की तलाशी ली गई. तलाशी के क्रम में घर के पीछे झाड़ी में अवैध विस्फोटक बरामद हुआ. इस दौरान सिराज से पूछताछ हुई तो उसने बताया कि घर में कुआं खोदा जा रहा था, बीच में अन्दर पत्थर निकल गया, जिसे ब्लास्ट करने के लिए दो आदमी के साथ विस्फोटक का सामान मंगवाया था.
तिसरी इलाके का सप्लायर
एसपी ने बताया कि छानबीन में यह साफ हुआ है कि आपूर्ति करने वाला तिसरी का निवासी है. उक्त सप्लायर द्वारा पहले भी अवैध विस्फोटक का उपयोग किया गया है. ऐसे में सप्लायर की तलाश को तेज कर दिया गया है.