उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भू माफिया से मुक्त कराई गयी जमीन पर दोबारा हुआ कब्जा तो सस्पेंड होंगे SDM - LUCKNOW NEWS

सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने के बाद अगर फिर से भूमाफिया ने कब्जा किया तो सीधे एसडीएम को सस्पेंड किया जायेगा.

ETV Bharat
अवैध कब्जो को लेकर मंडलायुक्त ने की बैठक (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

लखनऊ: सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने के बाद अगर फिर से भूमाफिया ने कब्जा किया तो सीधे उप जिलाधिकारी (एसडीएम ) को सस्पेंड किया जायेगा. बुधवार को लखनऊ की मंडलायुक्त ने बैठक कर अवैध कब्जो पर अफसरों की दयादृष्टि पर नाराजगी जाहिर की है.

अवैध कब्जो को लेकर मंडलायुक्त ने राजधानी में बुधवार को बैठक की. इस दौरान मंडलायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि, सरकारी जमीन पर किये गए अवैध कब्जों को हटाने के लिए राजस्व व नगर निगम की संयुक्त टीम गठित की गयी है. जो सरकारी भूमियों की पैमाइश, जीएस मैपिंग व जीरो टेगिंग कराया जा रहा है. मंडलायुक्त ने कहा, कि भू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से कब्जा की गयी जमीन के विरूद्ध की गयी शिकायतों को भी प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए गये है.

इसे भी पढ़ें -जिस जमीन को माफिया अतीक ने आधी कीमत पर हासिल किया, उस पर दूसरों का कब्जा, SDM ने दर्ज कराया मुकदमा - Capture of Atiq Ahmed land - CAPTURE OF ATIQ AHMED LAND

मण्डलायुक्त ने कहा, कि अगर सभी एसडीएम और नगर निगम टीम द्वारा सरकारी जमीनो पर किये गये अवैध अतिक्रमण का सर्वे करा लिया गया है. उन सभी सरकारी भूमि को अवैध अतिक्रमण से कब्जा मुक्त कराया जाये. साथ ही उसको अपने स्वामित्व में लेते हुए संरक्षित कर जमीन पर अपना बोर्ड भी लगवाए. मंडलायुक्त ने सख्त निर्देश देते हुए कहा, कि सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटाने के बाद , अगर दोबारा उस जमीन पर अवैध कब्जा मिलता है, तो संबंधित एसडीएम के खिलाफ आरोप पत्र जारी करते हुए सस्पेंड किया जाएगा.

यह भी पढ़ें -अवैध रूप से कब्जा करने वाले 39 धारकों पर FIR, कब्जा मुक्त कराई गई 6 करोड़ की जमीन - 39 illegal encroachers in Kanpur - 39 ILLEGAL ENCROACHERS IN KANPUR

ABOUT THE AUTHOR

...view details