रामनगर : रामनगर विकासखंड के अंतर्गत सरकार द्वारा कुछ ग्रामीण क्षेत्रों को फलपट्टी क्षेत्र घोषित करने के साथ-साथ इन क्षेत्रों में फलदार वृक्षों की कटान पर पूरी तरह रोक लगाई गई थी, लेकिन लगातार इन क्षेत्रों में नियमों को दरकिनार कर खुलेआम इन पेड़ों को काटने और भू माफियाओं द्वारा कॉलोनी विकसित करने का काम किया जा रहा है. इसी क्रम में रामनगर में नेशनल हाईवे 309 स्थित रामनगर काशीपुर मार्ग पर खुलेआम फलदार वृक्षों की लोपिंग के नाम पर पेड़ों को जड़ से काटा जा रहा है.
एसडीएम राहुल शाह बोले मामले की हो रही जांच:मामले में एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि हाल ही में इस प्रकार का मामला उनके संज्ञान में आया है. इस मामले में प्राधिकरण, उद्यान, वन विभाग एवं राजस्व विभाग की एक संयुक्त टीम का गठन कर इस टीम को इन सभी मामलों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान अगर नियम विरोध तरीके से फलदार वृक्षों का अवैध कटान पाया गया, तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.