लखनऊ:अकबर नगर प्रथम और द्वितीय में कुकरैल नदी और बंधे के बीच बने अवैध निर्माण को हटाना शुरू कर दिया गया है. अकबरनगर में बाबा का बुलडोजर गरज रहा है. सोमवार की सुबह से ही यहां ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की गई है. मौके पर LDA के उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी मौजूद हैं. 10 जेसीबी 6 पुकलैंड अकबरनगर में लगाए गए हैं. बड़ी संख्या में लखनऊ कमिश्नरेट का पुलिस बल मौके पर मौजूद है.
अकबर नगर में गरजा बाबा का बुलडोजर, जल्द समतल कर देंगे बस्ती - Illegal constructions demolished in Akbar Nagar - ILLEGAL CONSTRUCTIONS DEMOLISHED IN AKBAR NAGAR
अकबर नगर में बाबा का बुलडोजर चलाया जा रहा है. आज सुबह से ही सारे अवैध निर्माण हटाए जा रहे है. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है.
![अकबर नगर में गरजा बाबा का बुलडोजर, जल्द समतल कर देंगे बस्ती - Illegal constructions demolished in Akbar Nagar Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-06-2024/1200-675-21676833-thumbnail-16x9-image-sonali.jpg)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 10, 2024, 1:51 PM IST
अकबर नगर प्रथम और द्वितीय के सम्बंध में सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय में योजित विभिन्न रिट याचिकाओं में पारित आदेश के अनुपालन में एक्शन लिया जा रहा है. अधिकारियों, अभियंताओं और कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित करते हुए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं. यह टीमें एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण कर रहे हैं.
अकबरनगर में यहां पर सुबह 7ः00 से 12ः00 बजे और दोपहर 3ः00 से रात 8ः00 बजे तक दो शिफ्टों में की जा रही है. पहली शिफ्ट में कार्रवाई की जिम्मेदारी संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह को है. उनके नेतृत्व में विशेष कार्याधिकारी शशिभूषण पाठक, अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्ता और उप सचिव माधवेश कुमार को कार्रवाई के लिए नामित किया गया है. वहीं, दूसरी शिफ्ट में अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी. इसमें सहयोग के लिए विशेष कार्याधिकारी देवांश त्रिवेदी, अधिशासी अभियंता राजकुमार और विशेष कार्याधिकारी रोहित सिंह को नामित किया गया है. ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिए समस्त प्रवर्तन जोन के स्टाफ की भी ड्यूटी लगायी गयी है.
यह भी पढ़े-10 हजार लीटर अवैध शराब पर चला बुलडोजर, कोर्ट की अनुमति के बाद की गई नष्ट - Hapur news