उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में फिर चला बुलडोजर; 25 बीघे में की गई अवैध प्लॉटिंग को किया ध्वस्त, फैमिली बाजार सील - Bulldozer Action Lucknow - BULLDOZER ACTION LUCKNOW

राजधानी लखनऊ में अवैध निर्माणों पर एक बार फिर बुलडोजर चला है. अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी और 6 अवैध कमॉर्शियल पर कार्रवाई की गई है.

लखनऊ में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर.
लखनऊ में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 22, 2024, 9:26 PM IST

लखनऊ: बख्शी का तालाब में नारायन बिल्डटेक ग्रुप द्वारा 25 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग पर गुरुवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने बुलडोजर चलवा दिया. इसके अलावा गोमती नगर, चिनहट व ठाकुरगंज क्षेत्र में फैमिली बाजार समेत छह अवैध निर्माणों को सील किया गया.

लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन-4 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि नारायन बिल्डटेक ग्रुप के निदेशक द्वारा बख्शी का तालाब में सीतापुर रोड पर पेट्रोल पम्प के पास लगभग 25 बीघा में अवैध रूप से प्लाटिंग कर अनियोजित कॉलोनी विकसित की जा रही थी. प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे. इसी कड़ी में सहायक अभियंता शिवा सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत पाण्डेय व प्रमोद कुमार पाण्डेय द्वारा पुलिस बल के सहयोग से सड़क, नाली व बाउन्ड्रीवाॅल को ध्वस्त कर दिया गया.

प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी वन्दना पाण्डेय ने बताया कि आशुतोष मिश्रा, साहिल सिद्दीकी व अन्य ने चिनहट में हासेमऊ पेट्रोल पम्प के पास लगभग 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर पांच मंजिला व्यावसायिक काॅम्पलेक्स का निर्माण कराया था. इसी तरह जीशान व अन्य ने चिनहट के निजामपुर, मल्हौर में लगभग 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल में दुकानों का निर्माण करवाया था. इसके अलावा नागेन्द्र बहादुर सिंह व अन्य द्वारा गोमती नगर के विजयन्त खण्ड में भूखण्ड संख्या-4/7 पर लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल में तीन मंजिला व्यावसायिक बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा था. मोहम्मद एजाज व अन्य द्वारा गोमती नगर विस्तार के विज्ञान खण्ड में छोटा भरवारा क्रासिंग के पास लगभग 250 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर चार मंजिला अपार्टमेंट का निर्माण करवाया जा रहा था. परमजीत सिंह व अन्य द्वारा गोमती नगर विस्तार की एम्मार कालोनी में लगभग 400 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर बिल्डिंग का निर्माण कराते हुए फैमिली बाजार संचालित किया जा रहा था. प्रवर्तन टीम ने सभी निर्माणों को सील कर दिया है.

शशिभूषण पाठक ने बताया कि परवेज हसन व अन्य द्वारा ठाकुरगंज में रिंग रोड पर लगभग 250 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक काॅम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था. मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे इस निर्माण कार्य के खिलाफ सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details