नई दिल्ली:आईआईटी दिल्ली के अरावली हॉस्टल में एक Msc. छात्र की आत्महत्या की खबर सामने आई है. पुलिस को 22 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे एक एमएससी छात्र की आत्महत्या की खबर मिली. पुलिस को जैसे ही पीसीआर कॉल मिली, उसके बाद आईओ एएसआई विजय और अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचे. मृतक का नाम कुमार यश बताया जा रहा है जिसकी उम्र 21 साल बताई जा रही है. यश झारखंड के देवघर का निवासी था. वह एमएससी के दूसरे वर्ष का छात्र था. उसके दोस्तों और आईआईटी स्टाफ ने दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया, जहां कुमार यश का शव बरामद हुआ.
प्रारंभिक जांच में पता चला कि कुमार यश मनोरोग से पीड़ित था और आईआईटी अस्पताल में इलाज करा रहा था. 22 अक्टूबर को ही वह इलाज के लिए गया था और 29 अक्टूबर को मनोचिकित्सक से मिलने का अपॉइंटमेंट भी लिया था.
जांच के दौरान पता चला कि कमरा अंदर से बंद था, लेकिन उसके दोस्त और IIT स्टाफ ने कमरे में प्रवेश करने के लिए दरवाजे की खिड़की तोड़ दी. मृतक यश कमरे में पड़ा हुआ था, उसके दोस्त और IIT स्टाफ उसे अस्पताल ले गए, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया. उसके शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है. साथ ही मृतक के परिवारों वालों को सूचित कर दिया गया है और मौके पर मोबाइल क्राइम टीम ने हॉस्टल रूम की जांच की है जहां मृतक ने आत्महत्या की थी.