पटना :आईआईटी पटना में 2025 के लिए प्लेसमेंट सीजन शुरू हो गया है. पहले फेज में कई छात्रों ने बड़ी कंपनियों में शानदार पैकेज हासिल किया है. इस सत्र में प्लेसमेंट में कुल 207 छात्रों को जॉब ऑफर्स मिले हैं, जिनमें 58 प्री-प्लेसमेंट ऑफर्स (PPOs) भी शामिल हैं. यह प्लेसमेंट सत्र पटना IIT के लिए काफी सफल रहा है. यहां के 15 से अधिक छात्रों को 60 लाख रुपए से अधिक का सालाना पैकेज मिला है. इसके अलावा औसत सालाना पैकेज 25.52 लाख रुपए गया है.
अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में प्लेसमेंट :पहले फेज के प्लेसमेंट सत्र में छात्रों को विभिन्न प्रमुख प्रोफाइल्स के लिए जॉब ऑफर्स मिले हैं, जिनमें सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, डेटा साइंस, बिजनेस एनालिटिक्स, कंसल्टिंग और रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) शामिल हैं. इसके अलावा, कुछ छात्रों को इंटरनेशनल जॉब ऑफर्स भी मिले हैं. 12 छात्रों को जापान स्थित प्रमुख कंपनियों से इंटरनेशनल जॉब ऑफर्स भी मिले हैं. जिनमें एक्सेंचर जापान, सकाटा इनकॉर्पोरेशन और NTT-TX शामिल हैं.
किन-किन कंपनियों से मिले ऑफर :बता दें कि फर्स्ट फेज प्लेसमेंट में गूगल, टुरींग, माइक्रोसॉफ्ट, आरआई लिमिटेड, टाइगर एनालिटिक्स, फ्लिपकार्ट, एक्सेंचर में छात्रों को जॉब ऑफर्स मिला है. इन प्रमुख कंपनियों से मिले ऑफर्स से कहा जा सकता है कि यह संस्थान (आईआईटी पटना) की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती प्रतिष्ठा को दर्शाता है.
निदेशक ने दी बधाई :IIT पटना के निदेशक प्रो. टी. एन. सिंह ने प्लेसमेंट प्रक्रिया पर बताते हुए कहा कि संस्थान में प्रक्रिया हाइब्रिड मोड में संचालित की जा रही है. जिसमें वर्चुअल इंटरव्यू के साथ-साथ फिजिकल और ऑन-कैंपस इंटरव्यू भी हो रहे हैं. इस प्रक्रिया को ऐसे तरीके से डिजाइन किया गया है, जिससे छात्रों और चयनकर्ताओं के बीच संवाद और बातचीत वास्तविक और प्रभावी हो सके.