कानपुर: अक्सर ही हमें ऐसा सुनने को मिलता है कि सैन्य गतिविधियों के दौरान बिल्डिंगों में मौजूद दुश्मन छिपकर सैन्यकर्मियों पर हमला कर देते हैं, जिससे सैन्य कर्मियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब ऐसे दुश्मनों को ढूंढकर उनका सीना छलनी किया जा सकेगा.
दरअसल, आईआईटी कानपुर की इंक्यूबेटेड कंपनी डिलेटॉन डिफेंस ने घातक सीरिज के तहत दो ऐसे ड्रोन- बिल्डिंग इंटरवेंशन ड्रोन व कामाकाजी ड्रोंस तैयार किए हैं, जिनकी मदद से सैनिकों को दुश्मनों से निपटने में बहुत अधिक मदद मिलेगी.
वहीं, एक खास बात यह भी है कि सेना ने इन ड्रोंस को खरीदकर इनका उपयोग भी शुरू कर दिया है. आईआईटी कानपुर की इंक्यूबेटेड कंपनी डिलेटॉन डिफेंस के चीफ टेक्निकल ऑफिसर कुमार मयंक ने इस पूरे मामले पर ईटीवी भारत संवाददाता से एक्सक्लूसिव बात की है.
बिल्डिंग इंटरवेंशन ड्रोंस या स्टार्म ड्रोंस की ये हैं खासियत: कुमार मयंक ने बताया कि बिल्डिंग इंटरवेंशन ड्रोन में जहां नाइट विजन की सुविधा है, वहीं इसका डिस्प्ले वीआर है. इसमें 600 ग्राम तक भार ले जाया जा सकता है. इसकी स्क्रीन पांच इंच की है, जिसमें ड्रोन की गतिविधियों को देखा जा सकता है. इस ड्रोन में लॉक एटिट्यूड, 360 डिग्री व्यू, अधिकतम स्पीड लिमिट को समाहित करने जैसी तमाम सुविधाएं हैं.
कुमार मयंक ने बताया कि इन ड्रोंस की कीमत लाखों रुपये में है. ये सभी चार्जेबल ड्रोन हैं. यह किसी भी बिल्डिंग में अधिकतम आधे घंटे तक सर्च कर सकते हैं. ड्रोंस में सेंसर भी लगाए गए हैं. इसी तरह से कामाकाजी ड्रोन में अधिकतम भार 1 से 1.5 किलोग्राम तक ले जाया जा सकता है. इसकी स्पीड 120 किलोमीटर प्रतिघंटा है.