उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगवाल स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज को मिले 10 करोड़, जल्द शुरू होंगे शोध कार्य

आईआईटी कानपुर में पहली बार मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर बन रहे गंगवाल स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी (GSMST gets ten crore) को सरकार से 10 करोड़ रुपये की राशी मिली है. जल्द ही यहां शोध कार्य शुरू किए जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 10, 2024, 8:18 PM IST

कानपुर:आईआईटी कानपुर में पहली बार मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर जिस गंगवाल स्कूल ऑफ मेडिकल साइसेंस एंड टेक्नोलॉजी को बनाया जा रहा है, उसके लिए योगी सरकार ने अपने बजट से 10 करोड़ की राशि आवंटित की है. इस संस्थान में पहले स्तर पर पोस्टग्रेजुएट शैक्षणिक डिग्री और बायोमेडिकल अनुसंधान को पूरा किया जाएगा. इसके बाद दूसरे स्तर में 500 बेड वाला सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का संचालन होगा, जोकि चिकित्सा घटकों और उच्च-स्तरीय देखभाल को पूरा करेगा.

इसे भी पढ़े-आईआईटी कानपुर ने जीता स्टेम इम्पैक्ट पुरस्कार, दृष्टिहीनों के लिए विकसित की हैप्टिक स्मार्ट वॉच

सरकार की ओर से बजट राशि मिलने के बाद आईआईटी के निदेशक प्रो. एस गणेश ने कहा कि गंगवाल स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी एक महत्वाकांक्षी परियोजना है. इसके साथ संस्थान ने चिकित्सा और तकनीकी शिक्षा और अनुसंधान के अभिसरण में क्रांतिकारी बदलाव लाने की कल्पना की है. हमारा प्रयास एक मजबूत स्वास्थ्य देखभाल पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है. जो न केवल मेडटेक में राज्य के अनुसंधान को बढ़ावा देता है, बल्कि इसकी चिकित्सा सुविधाओं को भी समृद्ध करता है. इसलिए सरकार द्वारा दी गई बजट की राशि एक महत्वपूर्ण योगदान है. इसके लिए हम सीएम योगी आदित्यनाथ के आभारी हैं.

सरकार की निधि से मेडिकल स्कूल के कई काम पूरे होंगे:गंगवाल स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी के प्रभारी प्रोफेसर प्रोफेसर संदीप वर्मा ने कहा, “आईआईटी कानपुर मेडिकल स्कूल के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने जो राशि दी है, उससे स्कूल के कई काम पूरे होंगे. हमारा फोकस है, कि हम अधिक से अधिक शोध कार्य करें. जिससे आने वाले समय में सरकार और चिकित्सा क्षेत्र में जनउपयोगी उपकरण और इलाज के संसाधन मुहैया करा सकें.

यह भी पढ़े-79 साल की डॉक्टर सरोज आईआईटी कानपुर से अपने अधूरे शोध को करेंगी पूरा, जानिए छोड़ने की वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details