ETV Bharat / state

नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप; अश्लील वीडियो शूट करके सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

UP CRIME NEWS : पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार.

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 28, 2024, 7:08 PM IST

Updated : Nov 28, 2024, 9:57 PM IST

बस्ती/मेरठ/बरेली : जिले में एक प्रेमी का अपनी प्रेमिका का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि युवक ने प्रेमिका को नौकरी का झांसा देकर मिलने के लिए एक होटल में बुलाया, फिर अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इस बात की जानकारी जब प्रेमिका को हुई तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.


पुलिस के मुताबिक, बलरामपुर जिले की रहने वाली युवती ने बताया कि वह एक कंपनी में काम करती है. युवती बस्ती जिले में किराए का घर लेकर रह रही थी. थोड़ी ही दूर पर रहने वाले एक युवक से उसकी मुलाकात हुई थी. युवती ने बताया कि युवक ने उसे एक कंपनी ज्वाइन करने के लिए कहा, फिर धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगीं. युवती ने बताया कि युवक के कहने पर उसने एक कंपनी ज्वाइन कर ली. उसके बाद युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. युवती का आरोप है कि युवक एक दिन अपने साथ बाइक पर बिठा कर बस्ती के लिए निकल पड़ा. रास्ते में प्यास लगी तो उसने पानी की बोतल दी.

पानी पीने के बाद उसे चक्कर आने लगा. युवती का आरोप है कि प्रेमी युवक ने होटल में कुछ देर आराम करने को कहा. होटल पहुंचने के बाद वह बेहोश हो गई और फिर प्रेमी ने उसके साथ गलत काम करके उसका वीडियो बना लिया और पर्स में रखे 25 हजार रुपए निकाल लिए. आरोप है कि बाद में युवक वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा और कई बार शारीरिक शोषण किया. फिर कुछ दिन बाद प्रेमी ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद युवती काफी परेशान हो गई और पुलिस से शिकायत की.



सीओ प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर में युवती ने कंपनी में ज्वाइन कराने और नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मुकदमे की विवेचना थाना इंचार्ज द्वारा शुरू कर दी गई है. साक्ष्य संकलन के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

मेरठ में युवती का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में किया पोस्ट : थाना नौचंदी क्षेत्र से युवती को प्रेमजाल में फंसाकर धर्मपरिवर्तन करने का दबाव बनाने का मामला सामने आया है. युवती का आरोप है कि उसके पड़ोस के रहने वाले युवक ने पहले उसको अपने प्रेमजाल में फंसाया ओर उसका अपने साथ आपत्तिजनक वीडियो बना लिया. इसके बाद युवक-युवती को धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने लगा, मना करने पर आरोपी युवक ने युवती का अश्लील वीडियो वायरल कर दिया.

एसएसपी विपिन ताडा का कहना है कि मामले को गम्भीरता से लेकर जांच की जा रही है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस युवक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी और जांच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी, आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा.

बरेली में महिलाओं से छेड़छाड़, चार आरोपी गिरफ्तार: मीरगंज कस्बे में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. वारदात कुछ दिनों पहले रात्रि में हुई थी. धर्मशाला से महिलाएं बिजली घर की ओर जा रही थीं. पुलिस ने रहीस कुरैशी, अयान कुरैशी, समीर कुरैशी और कयूम कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया. सीओ गौरव सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें : युवक ने किशोरी को दिल्ली ले जाकर किया रेप, कानपुर कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा

यह भी पढ़ें : निजी अस्पताल में कार्यरत नर्स के साथ संचालक ने किया रेप, झांसा देकर 9 साल तक उत्पीड़न

बस्ती/मेरठ/बरेली : जिले में एक प्रेमी का अपनी प्रेमिका का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि युवक ने प्रेमिका को नौकरी का झांसा देकर मिलने के लिए एक होटल में बुलाया, फिर अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इस बात की जानकारी जब प्रेमिका को हुई तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.


पुलिस के मुताबिक, बलरामपुर जिले की रहने वाली युवती ने बताया कि वह एक कंपनी में काम करती है. युवती बस्ती जिले में किराए का घर लेकर रह रही थी. थोड़ी ही दूर पर रहने वाले एक युवक से उसकी मुलाकात हुई थी. युवती ने बताया कि युवक ने उसे एक कंपनी ज्वाइन करने के लिए कहा, फिर धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगीं. युवती ने बताया कि युवक के कहने पर उसने एक कंपनी ज्वाइन कर ली. उसके बाद युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. युवती का आरोप है कि युवक एक दिन अपने साथ बाइक पर बिठा कर बस्ती के लिए निकल पड़ा. रास्ते में प्यास लगी तो उसने पानी की बोतल दी.

पानी पीने के बाद उसे चक्कर आने लगा. युवती का आरोप है कि प्रेमी युवक ने होटल में कुछ देर आराम करने को कहा. होटल पहुंचने के बाद वह बेहोश हो गई और फिर प्रेमी ने उसके साथ गलत काम करके उसका वीडियो बना लिया और पर्स में रखे 25 हजार रुपए निकाल लिए. आरोप है कि बाद में युवक वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा और कई बार शारीरिक शोषण किया. फिर कुछ दिन बाद प्रेमी ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद युवती काफी परेशान हो गई और पुलिस से शिकायत की.



सीओ प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर में युवती ने कंपनी में ज्वाइन कराने और नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मुकदमे की विवेचना थाना इंचार्ज द्वारा शुरू कर दी गई है. साक्ष्य संकलन के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

मेरठ में युवती का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में किया पोस्ट : थाना नौचंदी क्षेत्र से युवती को प्रेमजाल में फंसाकर धर्मपरिवर्तन करने का दबाव बनाने का मामला सामने आया है. युवती का आरोप है कि उसके पड़ोस के रहने वाले युवक ने पहले उसको अपने प्रेमजाल में फंसाया ओर उसका अपने साथ आपत्तिजनक वीडियो बना लिया. इसके बाद युवक-युवती को धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने लगा, मना करने पर आरोपी युवक ने युवती का अश्लील वीडियो वायरल कर दिया.

एसएसपी विपिन ताडा का कहना है कि मामले को गम्भीरता से लेकर जांच की जा रही है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस युवक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी और जांच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी, आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा.

बरेली में महिलाओं से छेड़छाड़, चार आरोपी गिरफ्तार: मीरगंज कस्बे में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. वारदात कुछ दिनों पहले रात्रि में हुई थी. धर्मशाला से महिलाएं बिजली घर की ओर जा रही थीं. पुलिस ने रहीस कुरैशी, अयान कुरैशी, समीर कुरैशी और कयूम कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया. सीओ गौरव सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें : युवक ने किशोरी को दिल्ली ले जाकर किया रेप, कानपुर कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा

यह भी पढ़ें : निजी अस्पताल में कार्यरत नर्स के साथ संचालक ने किया रेप, झांसा देकर 9 साल तक उत्पीड़न

Last Updated : Nov 28, 2024, 9:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.