इंदौर (PTI)।भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंदौर (IIT INDORE) ने पारंपरिक तरीकों की तुलना में बहुत कम तापमान पर और कम लागत पर प्रभावी तरीके से मेथनॉल से शुद्ध हाइड्रोजन का उत्पादन करने के लिए उत्प्रेरक विकसित किया है. बुधवार को आईआईटी इंदौर के प्रबंधन ने बताया "ये उत्प्रेरक एक ऐसा पदार्थ है जो किसी रासायनिक प्रतिक्रिया को तेज करता है या प्रतिक्रिया के दौरान खुद का उपभोग किए बिना उसे शुरू करने के लिए आवश्यक तापमान या दबाव को कम करता है."
130 डिग्री सेल्सियस पर मेथनॉल से शुद्ध हाइड्रोजन
आईआईटी इंदौर के अनुसार ये उत्प्रेरक पारंपरिक तरीकों के माध्यम से 200 डिग्री सेल्सियस से अधिक की तुलना में 130 डिग्री सेल्सियस पर मेथनॉल से शुद्ध हाइड्रोजन का उत्पादन करने में मदद करता है. यह 13 लीटर मेथनॉल से एक किलोग्राम हाइड्रोजन के उत्पादन की सुविधा प्रदान कर सकता है. कम तापमान पर शुद्ध हाइड्रोजन बनाने की यह किफायती और पर्यावरण अनुकूल तकनीक औद्योगिक और व्यावसायिक उपयोग के लिए उपयुक्त है. वास्तविक मापदंडों पर खरा उतरने के बाद इस तकनीक को पेटेंट दे दिया गया है और इसे बाजार में लाने के लिए उद्योग के साथ चर्चा चल रही है.
ALSO READ : |