दिल्ली

delhi

IIT Delhi ने मनाया 55वां दीक्षांत समारोह, हरि एस भरतिया ने छात्रों से कहा- देश को आपकी जरूरत है - IIT DELHI CONVOCATION 2024

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 10, 2024, 4:21 PM IST

IIT DELHI CONVOCATION 2024: देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में से एक आईआईटी दिल्ली का 55वां वार्षिक दीक्षांत समारोह शनिवार को आयोजित किया गया. इस दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए जुबिलेंट भरतिया ग्रुप के संस्थापक हरि एस भरतिया ने कहा कि देश को आपकी जरूरत है.

आईआईटी दिल्ली ने मनाया 55वां दीक्षांत समारोह
आईआईटी दिल्ली ने मनाया 55वां दीक्षांत समारोह (Etv Bharat)

नई दिल्ली:आईआईटी दिल्ली ने शनिवार को अपना 55वां दीक्षांत समारोह धूमधाम के साथ मनाया. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जुबिलेंट भरतिया ग्रुप के संस्थापक हरि एस भरतिया ने शिरकत की. 55वां वार्षिक दीक्षांत समारोह के दौरान आज 2600 से अधिक छात्रों ने अपनी डिग्री प्राप्त की, जिसमें 25% छात्राएं शामिल हैं.

आज दीक्षांत समारोह के दौरान आईआईटी दिल्ली से पास आउट पूर्व छात्रों को विभिन्न श्रेणियां में आईआईटी के डायरेक्टर और मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया. कार्यक्रम में संबोधन के दौरान जुबिलेंट भरतिया ग्रुप के संस्थापक हरि एस भरतिया ने कहा कि "आज इस दीक्षांत समारोह में आकर काफी अच्छा लगा. आज स्नातक, परास्नातक और पीएचडी के छात्रों को डिग्री दी गई. मैं सभी को अपनी ओर से शुभकामनाएं देता हूं"

छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि आप कुछ चुनिंदा छात्रों में से एक हैं, जो यहां पहुंचने के लिए कई बाधाओं को पार किया. देश को आपकी जरूरत है. वहीं, आईआईटी दिल्ली के डायरेक्टर रंजन बैनर्जी ने संबोधन के दौरान कहा कि ''मैं सभी छात्रों को शुभकामना देता हूं कि वह अपने जीवन में सफलता की सीढ़ियां चढ़ते जाएं और आईआईटी दिल्ली और अपने देश का नाम रोशन करें."

रंजन बैनर्जी ने आगे कहा कि आईआईटी प्रणाली एक बहुत ही उच्च वैश्विक ब्रांड इक्विटी है. आईआईटी दिल्ली शीर्ष पर है. हमारे पास विश्व स्तरीय फैकल्टी है, जिन्हें भारत और विदेशों से मान्यता मिलती रहती है. आईआईटी दिल्ली में इंजीनियरिंग, विज्ञान और अन्य में विभिन्न उन्नत अनुसंधान क्षेत्र में अग्रणी शोध करता हैंं. पिछले साल के मुताबिक इस साल अधिक छात्रों को डिग्री प्राप्त करने का अवसर मिला है. आईआईटी दिल्ली ऐसी संस्थान है, जहां से छात्रों को उज्जवल भविष्य के साथ समाज के प्रति और अपने देश के प्रति एक अच्छा नागरिक बनाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details