वाराणसी:IIT-BHU में कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस दौरान वहां मौजूद छात्र-छात्राओं का टेस्ट और इंटरव्यू हुआ. प्लेसमेंट के लिए कुल 1508 विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. लगभग 300 कंपनियों ने स्टूडेंट्स का इंटरव्यू किया है. संस्थान के डायरेक्टर प्रो. अमित पात्रा का कहना है कि उम्मीद है कि इस बार प्लेसमेंट के मामले में IIT-BHU पहले नंबर पर होगा. इस बार 90 फीसदी या इससे ज्यादा सफलता मिलेगी.
IIT-BHU में 30 नवंबर की देर रात से कैंपस प्लेसमेंट शुरू हो गया. प्लेसमेंट के लिए लगभग 350 कंपनियों ने भाग लिया है. ये कंपनियां इंटरव्यू के बाद छात्रों को जॉब ऑफर देंगी. इंटरव्यू का प्रोसेस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से हो रहा है. विदेशी कंपनियों के समय के मुताबिक प्रक्रिया देर रात तक चलती रही. प्लेसमेंट का पूरा सिस्टम ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल से सतीश धवन हॉस्टल में शिफ्ट कर दिया गया है. जहां प्लेसमेंट प्रक्रिया चल रही है.
खुद की बनानी होंगी कंपनियां: IIT-BHU के डायरेक्टर प्रो. अमित पात्रा ने कहा कि इस बार की तैयारी बहुत अच्छी है. उम्मीद है कि प्लेसमेंट के मामले में IIT-BHU पहले नंबर पर होगा. पिछले साल हम लोगों का संस्थान दूसरे स्थान पर आया था. इस बार 90 फीसदी या इससे ज्यादा सफलता मिलेगी. उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि उम्मीद है कि 1,300 से अधिक स्टूडेंट्स का सेलेक्शन हो जाना चाहिए. आप अभी नौकरी ले लो, लेकिन बाद में नौकरी देने वाला बनना है. आपको खुद की कंपनियां बनानी होंगी.
शाम 4 बजे तक आएगा फाइनल रिजल्ट: ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रमुख प्रो. सुशांत श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार-रविवार की आधी रात कैंपस प्लेसमेंट शुरू हुआ. इस दौरान छात्र और छात्राओं का टेस्ट और इंटरव्यू हुआ. आज शाम 4 बजे तक फाइनल रिजल्ट और पैकेज की जानकारी घोषित की जाएगी. पिछले साल IIT-BHU का प्लेसमेंट IIT-रुड़की से सिर्फ 0.5 नंबर से दूसरे स्थान पर आ गया था, लेकिन इस बार हम रिकॉर्ड ब्रेक करेंगे. इस बार 90 प्रतिशत से अधिक यानी 1350 से ज्यादा को नौकरी दिलाई जाएगी. पिछले साल 1144 को नौकरी मिली थी.
300 में से 35 कंपनियां स्टार्टअप फर्म: प्रो. श्रीवास्तव ने कहा कि प्लेसमेंट के लिए कुल 1506 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस बार प्लेसमेंट लेने वाली 300 कंपनियों में 35 स्टार्टअप फर्म हैं, जो सिर्फ IIT के छात्रों को ही रिक्रूट करती हैं. ये सभी हाई स्टैंडर्ड की कंपनियां हैं. इन नई कंपनियों ने अपना प्रजेंटेशन भी दिखाया था. उन्होंने कहा कि जो बच्चे प्लेसमेंट चाहते हैं, उन्हीं का इंटरव्यू कराया जाता है. बाकी छात्र और छात्रा जो उच्च शिक्षा की ओर जाते हैं, उनका रजिस्ट्रेशन नहीं होता. वे आगे एमटेक और पीएचडी करेंगे.
प्लेसमेंट के लिए आ रहीं ये कंपनियां: प्रो. सुशांत श्रीवास्तव ने बताया कि प्लेसमेंट में 350 कंपनियां आएंगी. इसमें गूगल, स्कावयरप्वाइंट, फ्लिपकार्ट, जोमैटो, इंटेल, कॉमनवेल्थ बैंक, माइक्रोसॉफ्ट, हार्नेस, एक्यूआर कैपिटल, अल्फोन्सो, ओला, औरैकल, न्यूटैनिक्स, टेक्सस इंस्ट्रूमेंट्स, एनविडिया, मैकिन्से, थॉटस्पॉट, डी ई शॉ, केपीएमजी, बजाज शामिल रहेगी. इनके एचआर और अन्य प्रतिनिधि इंटरव्यू के लिए शामिल रहेंगे. सुविधा के अनुसार इंटरव्यू ऑनलाइन या ऑफलाइन किया जा सकता है. इसके लिए भी तैयारी कर ली गई है.
लागू होगी 'वन स्टूडेंट वन जॉब' की पॉलिसी: उन्होंने बताया कि हर छात्र को टेस्ट और इंटरव्यू देना होगा. हर बार की तरह इस बार भी 'वन स्टूडेंट वन जॉब' की पॉलिसी पर प्लेसमेंट किया जाएगा. इसके तहत यदि छात्र किसी एक कंपनी में सेलेक्ट होता है और उसने ऑफर स्वीकार कर लिया है तो फिर दूसरी कंपनी में जॉब के लिए इंटरव्यू नहीं दे सकता. प्रो. सुशांत श्रीवास्तव ने बताया कि इससे अधिक से अधिक बच्चे प्लेसमेंट में जॉब ऑफर पा सकेंगे.
IIT-BHU में कैंपस प्लेसमेंट, गूगल माइक्रोसॉफ्ट समेत 350 कंपनियों के अफसरों ने लिया इंटरव्यू - IIT BHU CAMPUS PLACEMENT
IIT-BHU में 30 नवंबर की देर रात से कैंपस प्लेसमेंट शुरू हो गया. प्लेसमेंट में 350 कंपनियों ने भाग लिया.
प्लेसमेंट के लिए कुल 1508 विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. (Photo Credit- ETV Bharat)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 1, 2024, 3:30 PM IST