शिमला: सिंगापुर एक्सपोजर विजिट कराने के बाद समग्र शिक्षा हिमाचल ने शिक्षकों की उच्च स्तरीय ट्रेनिंग के लिए एक बड़ी पहल की है. समग्र शिक्षा अब अपने शिक्षकों को लीडरशिप डेवलपमेंट की ट्रेनिंग मैनेजमेंट के अग्रणी संस्थानों में से एक, आईआईएम सिरमौर से कराने जा रहा है. समग्र शिक्षा ने आईआईएम सिरमौर के साथ इसके लिए एक करार किया है, जिसके बाद अब स्कूल प्रमुखों को यहां से स्कूल लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत ट्रेनिंग दी जाएगी. कुल 200 स्कूल प्रमुखों को आईआईएम सिरमौर ट्रेंड करेगा. ये स्कूल प्रमुख मास्टर ट्रेनर के तौर पर आगे अन्य शिक्षकों को लीडरशिप डेवलपमेंट की ट्रेनिंग देंगे.
सरकार का शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर:हिमाचल सरकार ने स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए बजट में शिक्षकों की उच्च स्तरीय ट्रेनिंग कराने का एलान किया था. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शिक्षकों को आईआईएम और आईआईटी जैसे देश के टॉप संस्थानों में ट्रेनिंग देने की घोषणा की थी. ताकि ये स्कूलों का प्रबंधन और कामकाज बेहतर तरीके से कर सके. यह स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में सहायक साबित होगा. इसके बाद अब समग्र शिक्षा ने इसके लिए प्रयास तेज करते हुए आईआईएम सिरमौर के साथ स्कूल प्रमुखों को ट्रेनिंग देने की व्यवस्था की है. आईआईएम सिरमौर समग्र शिक्षा के स्कूल लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत हिमाचल कुल 200 ट्रेनिंग देगा, जिसमें 100 प्रिंसिपल, 50 मुख्याध्यापक और 50 सेंटर हेड टीचर शामिल हैं.
7 अक्टूबर से शुरू होगी शिक्षकों की ट्रेनिंग:आईआईएम सिरमौर से पहले चरण में 52 स्कूल प्रमुखों को ट्रेनिंग दी जाएगी. इन शिक्षकों को 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक पांच दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी. इस पहले बैच में प्रदेश के दूरदराज जिला किन्नौर और लाहौल स्पीति जिला के 8-8 शिक्षकों और चंबा जिला के 16 शिक्षकों को ट्रेनिंग मिलेगी. मंडी जिला के 20 शिक्षकों को भी इसी ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल किया जाएगा. इसके बाद शिक्षकों का दूसरा बैच 11 नवंबर से 15 नवंबर तक ट्रेनिंग पर जाएगा.