नई दिल्ली:इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने अपने स्कूल ऑफ वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (एओवीईटी) के माध्यम से माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज स्नातक की डिग्री शुरू करने की घोषणा की. ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से पेश किए जाने वाले इस कोर्स में जुलाई 2024 सत्र के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं. दाखिले के इच्छुक छात्र 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कोर्स को बीएएमएसएमई नाम दिया गया है.
कोर्स को-आर्डिनेटर डॉ. रचना अग्रवाल ने कहा कि यह कोर्स उभरते उद्यमियों की शैक्षिक और कौशल विकास आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है. विशेष रूप से वे छात्र इस कोर्स के लिए योग्य होंगे जिन्होंने अपनी 10+2 की पढ़ाई पूरी कर ली है. इसका उद्देश्य छात्रों को नए व्यावसायिक उपक्रमों को सफलतापूर्वक स्थापित करने और प्रबंधित करने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल से लैस करना है. उद्यमिता में विश्वविद्यालय स्तर की शिक्षा प्रदान करके यह कोर्स देश में नए व्यवसाय निर्माण, रोजगार सृजन और आर्थिक विकास की बढ़ती मांग को पूरा करेगा.