पटना :कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामले में देशभर में चिकित्सकों के बीच आक्रोश देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में आज बुधवार को पटना एम्स में रूटिंग सर्जरी और ओपीडी कार्य लगातार दूसरे दिन बाधित रहा. वहीं आईजीआईएमएस अस्पताल में भी जूनियर और रेजीडेंट डॉक्टरों ने ओपीडी बंद रखा और रूटिंग सर्जरी जो पहले से प्लांड थी, वह बंद रहा. ऐसे में सर्जरी का इंतजार कर रहे मरीजों की परेशानी बढ़ गई. दूर दराज इलाकों से ओपीडी में दिखाने आए मरीज बिना इलाज के घर लौटने को मजबूर हुए.
लाचार मरीजों के परिजन हुए परेशान :ओपीडी काउंटर बंद होने के कारण ट्रॉली पर लेकर अपने मरीज को अस्पताल परिसर में भटक रही कविता देवी ने कहा कि उनकी बहन बहुत कमजोर हो गई है, तबीयत बहुत खराब हो रहा है. कुछ खा पी नहीं रही है और उठकर बैठने और चलने फिरने में कठिनाई है. पिछली बार दिखाया गया था तो एमआरआई कराने को कहा गया था और आज डेट था. लेकिन यहां ओपीडी काउंटर पर भी पर्ची नहीं कट रही है. ओपीडी में डॉक्टर देख नहीं रहे हैं और एमआरआई भी नहीं हो रहा है. ऑटो रिजर्व करके लाना पड़ा है और अब बिना दिखाए हीं अस्पताल से घर लौटना होगा.
'शनिवार को आने के लिए कहा गया' : सुपौल से अपने पिता के गॉल ब्लैडर की परेशानी को दिखाने पहुंचे मिथिलेश यादव ने कहा कि उनके पिता की तबीयत खराब रहती है और आईजीआईएमएस में वह दिखाने के लिए आए हुए थे. यहां बताया जा रहा है कि आज डॉक्टर नहीं देखेंगे, डॉक्टर लोग हड़ताल पर हैं. शनिवार को दोबारा आने के लिए कहा गया है और कहा गया है कि अब शनिवार को ही डॉक्टर देखेंगे. परेशानी बढ़ गई है. पिता उनके चल नहीं पा रहे हैं और दो भाई वह कंधे में सहारा देकर चला रहे हैं.
''मेरे भाई की आज सर्जरी होनी थी. भाई को किडनी में समस्या है और सर्जरी के लिए सुबह से डॉक्टर ने पानी चढ़ना शुरू कर दिया और खाना पीना बंद करा दिया है. अब डॉक्टर कह रहे हैं कि हड़ताल हो गया है और अब सर्जरी आज नहीं होगी. पिछले 4 घंटे से परेशान है और कोई सुनवाई नहीं हो रही है. कोई डॉक्टर नहीं सुन रहा है और कह रहे हैं कि अब किसी और दिन सर्जरी होगी.''- रंजीत कुमार, मरीज के परिजन
'एम्स से पहुंचे IGIMS और यहां भी हड़ताल' :जितेंद्र कुमार झा ने बताया कि वह सीतामढ़ी से आए हुए हैं. उन्हें अपने पत्नी को न्यूरोसर्जरी में दिखाना है. पहले वह एम्स के ओपीडी में दिखाने गए थे और वहां पता चला कि बंगाल की घटना के विरोध में दूसरे दिन भी एम्स में ओपीडी बंद है. इसके बाद वह आईजीआईएमएस में आए, यहां पहुंचे तो यहां भी ओपीडी काउंटर बंद मिला. घटना की जांच जब सीबीआई को दे दी गई है तब भी डॉक्टर हड़ताल करके मरीजों की जान के साथ क्यों खिलवाड़ कर रहे हैं समझ में नहीं आ रहा.