राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिला थाना अधिकारी को आईजी ने किया सस्पेंड, दहेज पीड़िता से दुर्व्यवहार का आरोप

Mahila police station officer suspended, बांसवाड़ा रेंज आईजी एस परिमला ने महिला थाना अधिकारी को सस्पेंड कर दिया. उनके खिलाफ एक पीड़ित महिला ने लिखित में आईजी से शिकायत की थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.

Mahila police station officer suspended
Mahila police station officer suspended

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 1, 2024, 9:37 PM IST

बांसवाड़ा.बांसवाड़ा रेंज आईजी ने गुरुवार शाम को महिला थाना अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है. उनके खिलाफ एक पीड़ित महिला ने लिखित में आईजी को शिकायत की थी, जिसके बाद इस मामले की जांच की गई. जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी थाना अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की गई. निलंबित थाना अधिकारी रामरुप मीणा इससे पहले शहर के ही राज तालाब थाने के प्रभारी रहे, जहां उनसे स्टाफ नाखुश थे.

दरअसल, जिले के एकमात्र महिला थाना अधिकारी पुलिस निरीक्षक रामरूप मीणा को आईजी एस परिमला ने सस्पेंड कर दिया है. आईजी ने बताया कि पुलिस निरीक्षक को एक महिला के उसके पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के मामले में दर्ज करवाए गए प्रकरण में समय पर न्यायालय में चालान नहीं पेश करने का दोषी पाया गया. इस बारे में पूर्व में पीड़िता ने आईजी के समक्ष उपस्थित होकर परिवाद पेश किया था. साथ ही थाना अधिकारी पर कई तरह के आरोप भी लगाए थे. ऐसे में आईजी ने तत्काल आदेश जारी कर थाना अधिकारी को जल्द चालान पेश करने के निर्देश दिए थे. बावजूद इसके थानाधिकारी व अनुसंधान अधिकारी रामरूप मीणा ने चालान पेश नहीं किया.

इसे भी पढ़ें -Jaipur Police Action: रामनगरिया के बाद अब भट्टा बस्ती थाना अधिकारी सस्पेंड, जानें पूरा मामला

दूसरी ओर पीड़ित महिला को गलत जानकारी दी गई, जिससे वो बहुत ज्यादा आहत हुई. चालान पेश करने के लिए बार-बार पीड़ित महिला को थाने के चक्कर लगाने पड़े. आखिर में एक बार फिर उसने आईजी के समक्ष गुहार लगाई और आईजी एस परमिला को लिखित में शिकायत दी. इसकी आईजी ने जांच कराई और जांच में आरोप पुष्टि होते ही गुरुवार शाम को थाना अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया.

आईजी ने बताया कि पूर्व में भी महिलाओं के संवेदनशील मामलों में थाना अधिकारी के द्वारा पूरी ईमानदारी और तत्परता से काम नहीं किया गया. इसकी कई शिकायतें मिल चुकी थी. इस संबंध में उन्हें नोटिस भी दिया गया था. इस बार उनको सस्पेंड कर डूंगरपुर लगाया गया है. इसकी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय व संबंधित अधिकारियों को भेज दी गई है.

स्पेशल टीम से महिला थाने तक काम : रामरूप मीणा की बांसवाड़ा में पहली बार पोस्टिंग स्पेशल टीम के अधिकारी के रूप में हुई थी. इसके बाद उनको जिले के संवेदनशील थाने राज तालाब का प्रभारी बनाया गया. इस दौरान उन पर अधीनस्थ के साथ गलत व्यवहार करने के आरोप भी लगे. इसके बाद उन्हें एसपी ने महिला थाने में लगा दिया था, जहां से गुरुवार को उन्हें सस्पेंड कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details