उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अपने दफ्तर के बाहर थाना प्रभारियों को देख भड़के आईजी गढ़वाल, लताड़ कर भेजा! चेतावनी भी दी - IG GARHWAL RAJIV SWAROOP

बिना वजह आईजी गढ़वाल के दफ्तर में पहुंचना कुछ SHO को भारी पड़ गया. आईजी ने न सिर्फ उन्हें फटकार लगाई, बल्कि चेतावनी भी दी.

Etv Bharat
आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 4, 2025, 7:14 PM IST

Updated : Jan 4, 2025, 8:44 PM IST

देहरादून:आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप से मिलने उनके कार्यालय में पहुंचे कुछ थाना प्रभारियों को देखकर आईजी गढ़वाल भड़क गए. इतना ही नहीं आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में पहुंचकर पुलिसिंग पर जोर देने और पीड़ितों की शिकायत दूर करने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि कोई भी थानाध्यक्ष बिना जरूरी काम के रेंज कार्यालय में न पहुंचे और यदि कोई जरूरी काम हो तो एसएसपी से अनुमति लेकर ही रेंज कार्यालय पहुंचे. बिना कार्य के रेंज कार्यालय पहुंचने वालों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है.

बता दें कि शुक्रवार को आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप अपने कार्यालय में हरिद्वार से आए कुछ लोगों की शिकायतें सुन रहे थे. जैसे ही लोगों की शिकायत सुन आईजी गढ़वाल अपने कार्यालय से बाहर आए तो देखा कि कुछ थाना प्रभारी वहां बैठे हुए थे. आईजी गढ़वाल ने थाना प्रभारियों को कार्यालय आने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि वह मिलने के लिए आए हैं.

इस बात पर आईजी भड़क गए और कहा कि यहां आने के बजाए उन्हें अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए. क्षेत्र में पीड़ित थानाध्यक्ष से मिलने के लिए भटकते रहते हैं, जबकि थानाध्यक्ष यहां वहां घूमते रहते हैं. आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने बताया कि उन्होंने अपने स्टाफ को निर्देश दिए कि कोई भी एसओ जब तक कोई जरूर काम न हो, उनके कार्यालय में न आए और जरूर काम से भी आने वाले थानाध्यक्ष भी एसएसपी से अनुमति लेकर ही उनके पास आए. बिना जरूरी काम के मिलने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है.

आईजी गढ़वाल ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि नशे के कारोबार से जुड़े तस्करों पर गंभीरता से कार्रवाई करें. महिला व बाल अपराध को गंभीरता से लिया जाए. थाने में आने वाले पीड़ितों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए शिकायत पर कार्रवाई करें.

पढ़ें---

Last Updated : Jan 4, 2025, 8:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details