देहरादून:आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप से मिलने उनके कार्यालय में पहुंचे कुछ थाना प्रभारियों को देखकर आईजी गढ़वाल भड़क गए. इतना ही नहीं आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में पहुंचकर पुलिसिंग पर जोर देने और पीड़ितों की शिकायत दूर करने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि कोई भी थानाध्यक्ष बिना जरूरी काम के रेंज कार्यालय में न पहुंचे और यदि कोई जरूरी काम हो तो एसएसपी से अनुमति लेकर ही रेंज कार्यालय पहुंचे. बिना कार्य के रेंज कार्यालय पहुंचने वालों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है.
बता दें कि शुक्रवार को आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप अपने कार्यालय में हरिद्वार से आए कुछ लोगों की शिकायतें सुन रहे थे. जैसे ही लोगों की शिकायत सुन आईजी गढ़वाल अपने कार्यालय से बाहर आए तो देखा कि कुछ थाना प्रभारी वहां बैठे हुए थे. आईजी गढ़वाल ने थाना प्रभारियों को कार्यालय आने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि वह मिलने के लिए आए हैं.