दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मतदान किया तो रैपिड रेल में मिलेगा फ्री सफर, फर्स्ट एड बॉक्स और हेल्थ चेकअप भी फ्री - GHAZIABAD LOK SABHA ELECTION 2024 - GHAZIABAD LOK SABHA ELECTION 2024

एनसीआरटीसी ने गाजियाबाद के मतदाताओं के लिए एक अभियान चलाया है, जिसके तहत शुक्रवार को मतदान करने वाले मतदाताओं को रैपिड रेल में फ्री सफर करने का मौका मिलेगा.

मतदान किया तो रैपिड रेल में मिलेगा फ्री सफर
मतदान किया तो रैपिड रेल में मिलेगा फ्री सफर

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 25, 2024, 10:20 PM IST

फर्स्ट एड बॉक्स और हेल्थ चेकअप भी होगा फ्री

नई दिल्ली/गाजियाबाद:लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एनसीआरटीसी ने गाजियाबाद क्षेत्र के मतदाताओं के लिए एक अभियान शुरू किया है. जागरुकता अभियान में मतदाताओं को उनके लोकतांत्रिक अधिकार का अधिक से अधिक प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. गाजियाबाद में 26 अप्रैल 2024 को मतदान होना है.

एनसीआरटीसी के मुताबिक, मतदान करने वाले यात्री स्टैंडर्ड टिकट में भी प्रीमियम कोच की यात्रा कर पाएंगे. यह नागरिकों को चुनावों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए और सशक्त बनाने के लिए भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) की विभिन्न पहलों के अनुरूप है. ऑफर का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को स्टेशन के प्लेटफॉर्म लेवल पर बने प्रीमियम लाउंज के एएफसी गेट पर मौजूद स्टॉफ को अपनी मतदान इंक लगी हुई अंगुली दिखानी होगी. इसके बाद स्टॉफ उन्हें प्रीमियम लाउंज में प्रवेश करवा देगा. इसके बाद यात्री सीधे नमो भारत ट्रेन के प्रीमियम कोच में सफर कर सकेंगे.

मतदान किया तो रैपिड रेल में मिलेगा फ्री सफर की सुविधा

वहीं, गाजियाबाद के राजनगर स्थित हर्ष ईएनटी अस्पताल ने भी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए एक नई पहल की है. हर्ष एंटी अस्पताल के संचालक डॉक्टर बृजपाल सिंह त्यागी के मुताबिक मतदान करने वाले लोगों को अस्पताल द्वारा फ्री फर्स्ट एड किट और हेल्थ चेकअप मुहिया कराया जाएगा. लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए अस्पताल की एंबुलेंस लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में भ्रमण कर रही है. एंबुलेंस में मौजूद अस्पताल के कर्मचारी लोगों को मतदान का महत्व समझ रहे हैं.

डॉ त्यागी के मुताबिक, गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र के मतदाता मतदान करने का प्रमाण फोटो के रूप में अस्पताल के व्हाट्सएप नंबर पर भेज सकते हैं. हालांकि फोटो के साथ नाम और पता भी भेजना होगा. इसके बाद किसी भी दिन अस्पताल आकर यहां से फर्स्ट एड बॉक्स और हेल्थ चेकअप का कूपन ले सकते हैं. हालांकि, इस पूरे प्रोसेस में वेरीफाई भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details