चंडीगढ़ : अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले हरियाणा के बीजेपी सरकार के मंत्री जेपी दलाल ने एक बार फिर से विवादित बयान दे डाला है. जेपी दलाल ने कहा है कि अगर किसी तरह हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बन भी गई तो दिल्ली वाले उसे 6 महीने भी नहीं चलने देंगे.
जेपी दलाल ने क्या कहा ? :जेपी दलाल ने सभा में बोलते हुए कहा कि ''प्रदेश में एक शोर मच रहा है. भाई प्रदेश में कांग्रेस आएगी. इन्होंने लोकसभा चुनाव में भी शोर कर रखा था लेकिन आधी-आधी हो गई. मैं तो बुरी से बुरी कहता हूं. अगर भगवान नाराज हो गया या फिर कुछ चूक रह गई तो हमारे दिल्ली वाले कांग्रेस सरकार का छठवां महीना भी नहीं चलने देंगे."
"हरियाणा की जनता तोड़ेगी अहंकार" :वहीं कांग्रेस ने हरियाणा सरकार के मंत्री जेपी दलाल के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "ये अहंकार, ये गुरुर, ये संविधान की मर्यादा तार-तार करने के आपके इरादे. ये ही तो तोड़ेगी हरियाणा की जनता इस बार. भाजपा के मंत्री का ये शर्मनाक बयान बताता है कि जनता के वोट के अधिकार की दिल में कोई इज्जत नहीं है."
पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं जेपी दलाल : इससे पहले किसान आंदोलन के दौरान भी जेपी दलाल ने विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि "जिनकी घरवाली तक उनकी बात नहीं सुनती, उन्होंने किसानों का ठेका ले रखा है. वे सबको जानते हैं. किसी पर 5 तो किसी पर 3 मुकदमे दर्ज हैं. वे उल्टे-उल्टे काम कर रहे हैं"