हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

"हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनी तो दिल्ली वाले 6 महीने भी नहीं टिकने देंगे" - JP Dalal on Congress Government - JP DALAL ON CONGRESS GOVERNMENT

JP Dalal Controversial Statement on Congress Government in Haryana : हरियाणा में बीजेपी सरकार के मंत्री जेपी दलाल ने विवादित बयान देते हुए प्रदेश का सियासी पारा बढ़ा दिया है. जेपी दलाल ने कहा है कि "अगर हरियाणा में किसी तरह कांग्रेस की सरकार अगर बन भी गई तो दिल्ली वाले उसे 6 महीने भी नहीं टिकने देंगे". इस बीच कांग्रेस उनके बयान पर हमलावर हो गई और कहा है कि बीजेपी के मंत्री का ये शर्मनाक बयान है जो बताता है कि जनता के वोट के अधिकार की दिल में कोई इज्जत नहीं है.

If Congress government is formed in Haryana BJP high command will break it in 6 months says Haryana Minister JP Dalal Haryana Assembly Election 2024
जेपी दलाल के बयान से बवाल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 21, 2024, 3:51 PM IST

चंडीगढ़ : अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले हरियाणा के बीजेपी सरकार के मंत्री जेपी दलाल ने एक बार फिर से विवादित बयान दे डाला है. जेपी दलाल ने कहा है कि अगर किसी तरह हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बन भी गई तो दिल्ली वाले उसे 6 महीने भी नहीं चलने देंगे.

जेपी दलाल ने क्या कहा ? :जेपी दलाल ने सभा में बोलते हुए कहा कि ''प्रदेश में एक शोर मच रहा है. भाई प्रदेश में कांग्रेस आएगी. इन्होंने लोकसभा चुनाव में भी शोर कर रखा था लेकिन आधी-आधी हो गई. मैं तो बुरी से बुरी कहता हूं. अगर भगवान नाराज हो गया या फिर कुछ चूक रह गई तो हमारे दिल्ली वाले कांग्रेस सरकार का छठवां महीना भी नहीं चलने देंगे."

"हरियाणा की जनता तोड़ेगी अहंकार" :वहीं कांग्रेस ने हरियाणा सरकार के मंत्री जेपी दलाल के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "ये अहंकार, ये गुरुर, ये संविधान की मर्यादा तार-तार करने के आपके इरादे. ये ही तो तोड़ेगी हरियाणा की जनता इस बार. भाजपा के मंत्री का ये शर्मनाक बयान बताता है कि जनता के वोट के अधिकार की दिल में कोई इज्जत नहीं है."

पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं जेपी दलाल : इससे पहले किसान आंदोलन के दौरान भी जेपी दलाल ने विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि "जिनकी घरवाली तक उनकी बात नहीं सुनती, उन्होंने किसानों का ठेका ले रखा है. वे सबको जानते हैं. किसी पर 5 तो किसी पर 3 मुकदमे दर्ज हैं. वे उल्टे-उल्टे काम कर रहे हैं"

जेपी दलाल को जानिए :आपको बता दें कि साल 2019 में भिवानी की लोहारू विधानसभा सीट से जेपी दलाल को विधायक चुना गया था और वे हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के काफी करीबी माने जाते हैं. तब उन्हें कृषि मंत्री का प्रभार दिया गया था. बाद में नायब सिंह सैनी सरकार में उन्हें हरियाणा का वित्त मंत्री बना दिया गया.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :कांग्रेस पर कितनी भारी पड़ेगी गुटबाजी? गुटों में बंटी पार्टी के सामने दूसरों से कम अपनों से चुनौतियां ज्यादा!

ये भी पढ़ें :राज्यसभा चुनाव के लिए किरण चौधरी ने दाखिल किया नामांकन, 47 विधायकों का समर्थन

ये भी पढ़ें :"जेल के डर से बार-बार बिकता रहे, उधर का हो और इधर का दिखता रहे"

ABOUT THE AUTHOR

...view details