छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर के जांगला में आईईडी ब्लास्ट, दो जवान घायल, जानिए कैसे हुआ धमाका ? - IED BLAST IN JANGLA OF BIJAPUR

बीजापुर में नक्सलियों ने रविवार को एक आईईडी ब्लास्ट किया. इस घटना में दो जवान घायल हो गए.

IED BLAST IN JANGLA OF BIJAPUR
बीजापुर में फिर आईईडी ब्लास्ट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 12, 2025, 9:59 PM IST

बीजापुर: नए साल 2025 में नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर लगातार माओवादी घटनाओं से सुर्खियों में रह रहा है. रविवार को जांगला के पास नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया. इस धमाके में दो जवान बुरी तरह घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए बीजापुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीजापुर पुलिस के अधिकारी ने जानकारी दी है कि यह धमाका शाम पांच बजे हुआ.

जांगला के जैगुर में IED ब्लास्ट: बीजापुर जिले के जांग्ला के जैगुर गांव में यह आईईडी ब्लास्ट हुआ है. नक्सलियों ने जंगलों में धमाका किया. यह धमाका उस वक्त किया गया जब डीआरजी के जवान कुटरू पुलिस स्टेशन के पास नक्सल अभियान चला रहे थे. जांगला के पास जैगुर गांव के जंगल में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस में विस्फोट हुआ. इस ब्लास्ट में दो जवान घायल हुए हैं.

IED विस्फोट में कुटरू पुलिस स्टेशन के कांस्टेबल गजेंद्र साहा और रामसू मज्जी घायल हो गए. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वे खतरे से बाहर हैं- बीजापुर पुलिस

जांगला में सर्चिंग अभियान तेज: बीजापुर में हुए धमाके के बाद सुरक्षाबलों के जवानों ने जांगला में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है. नक्सलियों को पकड़ने के लिए कई इलाकों में घेराबंदी कर गश्त और ऑपरेशन को तेज कर दिया गया है.

बीजापुर के कुटरू में 8 जवान हुए थे शहीद: बीजापुर के कुटरू में 6 जनवरी को हुए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवान शहीद हो गए थे. इस इलाके में नक्सलियों ने उस वक्त आईईडी ब्लास्ट किया था. जब जवान अबूझमाड़ नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे थे. बस्तर पुलिस ने दावा किया था कि इस ब्लास्ट में नक्सलियों ने 70 किलो आईईडी का इस्तेमाल किया. कुटरू के अंबेली गांव के पास नक्सलियों ने ब्लास्ट कर फोर्स के वाहन को उड़ा दिया था. जिसमें 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गया था. अब 12 जनवरी को नक्सलियों ने जांगला में आईईडी ब्लास्ट किया है.

बीजापुर नेशनल पार्क नक्सल मुठभेड़ अपडेट, पांच वर्दीधारी नक्सली ढेर

बीजापुर में बम प्लांट करते तीन नक्सली गिरफ्तार

रायपुर में आया फूलों वाला बारहसिंघा, नहीं देखा तो चूक जाएंगे आप, एक क्लिक तो बनता है

ABOUT THE AUTHOR

...view details