उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून ISBT रोडवेज गैंगरेप मामला: सुद्धोवाला जेल में पांचों आरोपियों की शिनाख्त परेड, किशोरी ने की पहचान - ISBT Roadways Gang Rape Case

Dehradun ISBT Roadways Gang Rape Case: देहरादून आईएसबीटी रोडवेज गैंगरेप मामले में किशोरी ने आरोपियों की पहचान कर ली है. सुद्धोवाला जेल में आरोपियों की शिनाख्त परेड कराई गई, जिसमें किशोरी ने आरोपियों की शिनाख्त की. जानें केस में अबतक की अपडेट...

ISBT ROADWAYS GANG RAPE CASE
ISBT रोडवेज गैंगरेप मामला (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 4, 2024, 3:28 PM IST

देहरादून: आईएसबीटी परिसर के अंदर अनुबंधित बस में गैंगरेप मामले में पुलिस जांच में जुटी है. इसी क्रम में आज किशोरी ने सुद्धोवाला जिला कारागार में बंद पांचों आरोपियों की पहचान कर ली है. घटना में पर्याप्त साक्ष्य संकलन के बाद पुलिस द्वारा पांचों आरोपियों की शिनाख्त परेड कराई गई है. अब दून पुलिस आरोपियों के खिलाफ जल्द ही चार्जशीट दाखिल करेगी.

बता दें कि, बीती 12 अगस्त की रात कश्मीरी गेट आईएसबीटी नई दिल्ली से उत्तराखंड रोडवेज का ड्राइवर एक किशोरी को देहरादून लाया गया. देहरादून पहुंचने पर आईएसबीटी परिसर में पार्किंग में खड़ी बस में किशोरी से रोडवेज और अनुबंधित बसों के 3 ड्राइवर, कंडक्टरों और रोडवेज कैशियर ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया. इस मामले में 17 अगस्त को बाल कल्याण समिति की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया. आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 70(2) और 5 (g)/6 पॉक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. 18 अगस्त को पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.

इसके बाद 21 अगस्त को किशोरी की तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल कोरोनेशन ले जाया गया. वहां से दून अस्पताल रेफर कर दिया गया. दून पुलिस ने स्पेशल पॉक्सो कोर्ट में आरोपियों की शिनाख्त परेड के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया. इसकी स्वीकृत देते हुए न्यायालय ने सोमवार का दिन निर्धारित किया. साथ ही डॉक्टरों ने भी किशोरी के स्वास्थ्य में सुधार बताया.

एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया पुलिस किशोरी को लेकर सुद्धोवाला जिला कारागार पहुंची. पांचों आरोपियों को उसके सामने लाया गया. पुलिस ने दावा किया कि किशोरी ने सभी आरोपियों को पहचान लिया है. इससे पहले पुलिस ने आईएसबीटी के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज, किशोरी और आरोपियों के कपड़े,घटना में इस्तेमाल कंबल और डीएनए मिलान के लिए सैंपल फोरेंसिक लैब भेजे थे.

ये हैं आरोपी:रवि कुमार (34) सरकारी ड्राइवर है जो फर्रुखाबाद यूपी का रहना वाला है. आरोपी धर्मेंद्र कुमार अनुबंधित ड्राइवर जो हरिद्वार के बुग्गावाला का रहने वाल है. तीसरा आरोपी कंडेक्टर देवेंद्र कुमार (52) है जो भगवानपुर हरिद्वार का रहने वाला है. चौथा आरोपी अनुबंधित ड्राइवर राजपाल (57) है, वो भी बुग्गावाला हरिद्वार का रहने वाला है. वहीं पांचवां आरोपी डिपो का कैशियर है जो माजरा देहरादून का रहने वाला है. ड्राइवर धर्मेंद्र और कंडेक्टर देवेंद्र ही किशोरी को दिल्ली से देहरादून लेकर आए थे.

पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details