देहरादून: आईएसबीटी परिसर के अंदर अनुबंधित बस में गैंगरेप मामले में पुलिस जांच में जुटी है. इसी क्रम में आज किशोरी ने सुद्धोवाला जिला कारागार में बंद पांचों आरोपियों की पहचान कर ली है. घटना में पर्याप्त साक्ष्य संकलन के बाद पुलिस द्वारा पांचों आरोपियों की शिनाख्त परेड कराई गई है. अब दून पुलिस आरोपियों के खिलाफ जल्द ही चार्जशीट दाखिल करेगी.
बता दें कि, बीती 12 अगस्त की रात कश्मीरी गेट आईएसबीटी नई दिल्ली से उत्तराखंड रोडवेज का ड्राइवर एक किशोरी को देहरादून लाया गया. देहरादून पहुंचने पर आईएसबीटी परिसर में पार्किंग में खड़ी बस में किशोरी से रोडवेज और अनुबंधित बसों के 3 ड्राइवर, कंडक्टरों और रोडवेज कैशियर ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया. इस मामले में 17 अगस्त को बाल कल्याण समिति की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया. आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 70(2) और 5 (g)/6 पॉक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. 18 अगस्त को पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.
इसके बाद 21 अगस्त को किशोरी की तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल कोरोनेशन ले जाया गया. वहां से दून अस्पताल रेफर कर दिया गया. दून पुलिस ने स्पेशल पॉक्सो कोर्ट में आरोपियों की शिनाख्त परेड के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया. इसकी स्वीकृत देते हुए न्यायालय ने सोमवार का दिन निर्धारित किया. साथ ही डॉक्टरों ने भी किशोरी के स्वास्थ्य में सुधार बताया.