शिमला:आइस स्केटिंग के शौकीनों के लिए खुशखबरी है. राजधानी शिमला के लक्कड़ बाजार स्थित आइस स्केटिंग रिंक में स्केटिंग शुरू हो चुकी है. बुधवार को सुबह आइस स्केटिंग का पहला सेशन हुआ. लोग सुबह ही स्केटिंग करने के लिए पहुंच चुके थे. पिछले साल के मुकाबले इस बार एक सप्ताह पहले ही स्केटिंग शुरू हो चुकी है.
बीते रविवार को हुई बर्फबारी के बाद शिमला में तापमान में भारी गिरावट आई थी, जिसके चलते आइस स्केटिंग रिंक में अच्छी बर्फ जम गई थी और आइस स्केटिंग क्लब ने बुधवार सुबह आइस स्केटिंग का पहला सेशन शुरू किया. सुबह कड़ाके की ठंड के बीच स्थानीय लोग स्केटिंग करने के लिए पहुंच रहे हैं. रिंक में लोग स्केटिंग का मजा लेते हुए नजर आ रहे हैं. लोग सुबह और शाम को स्केटिंग का मजा ले सकते हैं. फिल्हाल अभी सुबह के समय ही स्केटिंग करवाई जा रही है. शाम के समय तापमान कम रहने पर प्रबंधन की ओर से शाम को भी स्केटिंग का सेशन करवाया जाएगा.
स्केटिंग करने पहुंचे लोगों का कहना है कि आइस स्केटिंग के खुलने का उन्हें साल भर बेसब्री से इंतजार रहता है, जैसे ही उन्हें स्केटिंग शुरू होने की जानकारी मिली तो वो स्केटिंग करने पहुंच गए. स्केटिंग करने पहुंची जुबैन का कहना है कि, 'सर्दियों में शिमला में कोई भी एक्टिविटी करने के लिए नहीं होती है, ऐसे में यहां पर आइस स्केटिंग करने आते हैं. स्केटिंग करते हुए यहां पर ठंड का एहसास नहीं होता है.'
सुबह आठ से दस बजे तक होगी स्केटिंग
वहीं, आइस स्केटिंग रिंक के सचिव रजत मल्होत्रा ने कहा कि, 'रिंक में अच्छी खासी बर्फ जम गई है, जिसके चलते स्केटिंग आज से शुरू कर दी गई है और उम्मीद है की मौसम साफ बना रहता है तो जल्द ही शाम के समय भी स्केटिंग करवाई जाएगी, फिलहाल अभी सुबह 8:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक स्केटिंग की जा रही है.'
क्लब ने तय किए सदस्यता शुल्क