हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में शुरू हुई आइस स्केटिंग, 104 साल पुराना है इस रिंक का इतिहास - ICE SKATING RINK SHIMLA

शिमला में बुधवार से आइस स्केटिंग शुरू हो चुकी है. बड़ी संख्या में स्केटिंग के लिए लोग यहां पहुंच रहे हैं.

शिमला में शुरू हुई आइस स्केटिंग
शिमला में शुरू हुई आइस स्केटिंग (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 6 hours ago

शिमला:आइस स्केटिंग के शौकीनों के लिए खुशखबरी है. राजधानी शिमला के लक्कड़ बाजार स्थित आइस स्केटिंग रिंक में स्केटिंग शुरू हो चुकी है. बुधवार को सुबह आइस स्केटिंग का पहला सेशन हुआ. लोग सुबह ही स्केटिंग करने के लिए पहुंच चुके थे. पिछले साल के मुकाबले इस बार एक सप्ताह पहले ही स्केटिंग शुरू हो चुकी है.

बीते रविवार को हुई बर्फबारी के बाद शिमला में तापमान में भारी गिरावट आई थी, जिसके चलते आइस स्केटिंग रिंक में अच्छी बर्फ जम गई थी और आइस स्केटिंग क्लब ने बुधवार सुबह आइस स्केटिंग का पहला सेशन शुरू किया. सुबह कड़ाके की ठंड के बीच स्थानीय लोग स्केटिंग करने के लिए पहुंच रहे हैं. रिंक में लोग स्केटिंग का मजा लेते हुए नजर आ रहे हैं. लोग सुबह और शाम को स्केटिंग का मजा ले सकते हैं. फिल्हाल अभी सुबह के समय ही स्केटिंग करवाई जा रही है. शाम के समय तापमान कम रहने पर प्रबंधन की ओर से शाम को भी स्केटिंग का सेशन करवाया जाएगा.

शिमला में शुरू हुई आइस स्केटिंग (ETV BHARAT)

स्केटिंग करने पहुंचे लोगों का कहना है कि आइस स्केटिंग के खुलने का उन्हें साल भर बेसब्री से इंतजार रहता है, जैसे ही उन्हें स्केटिंग शुरू होने की जानकारी मिली तो वो स्केटिंग करने पहुंच गए. स्केटिंग करने पहुंची जुबैन का कहना है कि, 'सर्दियों में शिमला में कोई भी एक्टिविटी करने के लिए नहीं होती है, ऐसे में यहां पर आइस स्केटिंग करने आते हैं. स्केटिंग करते हुए यहां पर ठंड का एहसास नहीं होता है.'

सुबह आठ से दस बजे तक होगी स्केटिंग

वहीं, आइस स्केटिंग रिंक के सचिव रजत मल्होत्रा ने कहा कि, 'रिंक में अच्छी खासी बर्फ जम गई है, जिसके चलते स्केटिंग आज से शुरू कर दी गई है और उम्मीद है की मौसम साफ बना रहता है तो जल्द ही शाम के समय भी स्केटिंग करवाई जाएगी, फिलहाल अभी सुबह 8:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक स्केटिंग की जा रही है.'

क्लब ने तय किए सदस्यता शुल्क

शिमला आइस स्केटिंग क्लब ने सदस्यता और शुल्क तय कर दिए हैं. सीनियर और जूनियर के लिए अलग-अलग श्रेणियां तय की गई हैं. सीनियर के लिए पूरे सीजन की सदस्यता का शुल्क 3000 रुपये और जूनियर के लिए 1800 रुपये है. कपल सदस्यता का शुल्क 3500 रुपये रखा गया है. आकस्मिक स्केटिंग सत्र के लिए प्रति सत्र 300 रुपये का शुल्क रखा गया है. वहीं, पखवाड़ा सदस्यता सीनियर के लिए 1700 रुपये और जूनियर के लिए 900 रुपये में उपलब्ध है.

किराए के स्केट्स के दाम भी तय

स्केट्स किराये पर लेने के लिए सीनियर को 1500 रुपये और जूनियर को 1200 रुपये देने होंगे. सीसीएम हॉकी स्केट्स का शुल्क 2500 रुपये है, जो सीनियर और जूनियर दोनों के लिए एक समान है. इसके अलावा स्केट्स के लिए 3000 रुपये और सीसीएम हॉकी स्केट्स के लिए 7500 रुपये की सुरक्षा राशि जमा करनी होगी. क्लब ने यह भी घोषणा की है कि जूनियर सदस्य, जिनके माता-पिता क्लब के सदस्य हैं उन्हें पूरे सीजन की सदस्यता पर 200 रुपये की छूट दी जाएगी.

1920 में बना था ये आइस स्केटिंग रिंक

बता दें कि 1920 में शिमला के लक्कड़ बाजार में आइस स्केटिंग रिंक को स्थापित किया गया था. ये एशिया का सबसे बड़ा प्राकृतिक आइस स्केटिंग रिंक हैं, जहां आज भी प्राकृतिक तौर पर बर्फ जमती है. यहां पर बड़ी बड़ी हस्तियां स्केटिंग के लिए आ चुकी हैं. हर साल यह रिंक पर्यटकों और स्केटिंग प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है. इस साल भी बड़ी संख्या में पर्यटकों और स्थानीय लोगों के भाग लेने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: लाहौल-स्पीति के सरचू में खुलेगी नई पुलिस चौकी, लेह सीमा विवाद से मिलेगी राहत - SARCHU POLICE POST

ABOUT THE AUTHOR

...view details