लखनऊ: यूपी के सीनियर आईएएस अधिकारी देवेश चतुर्वेदी केन्द्र सरकार में सचिव, कृषि मंत्रालय का चार्ज लेने के लिए जल्द ही रिलीव हो रहे हैं. सोमवार तक वह यूपी से कार्यमुक्त हो सकते हैं. इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल भी केंद्र सरकार में जल्द ही पोस्टिंग पा सकते हैं. इन दोनों अफसरों के ट्रांसफर के बाद शासन स्तर पर कई बड़े फेरबदल दिखाई देंगे. नियुक्ति एवं कार्मिक, कृषि विभाग और कृषि उत्पादन आयुक्त सहित कई अन्य पदों पर योगी सरकार बड़े फेरबदल कर सकती है.
सीनियर अधिकारी हैं देवेश चतुर्वेदी
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1989 बैच के यूपी कैडर के सीनियर आईएएस अधिकारी देवेश कुमार चतुर्वेदी अभी यूपी अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक, कृषि उत्पादन आयुक्त के साथ ही अपर मुख्य सचिव कृषि विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागों में तैनात हैं. इससे पहले भी कई महत्वपूर्ण विभागों में उनकी तैनाती रही है. अब केंद्र सरकार में उन्हें सचिव कृषि विभाग के पद पर पोस्टिंग मिली है.
लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्र में पोस्टिंग के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से NOC भी प्राप्त कर ली थी जिसके बाद काफी प्रयास के बाद उन्हें कृषि मंत्रालय में सचिव के पद पर तैनाती दी गई है. राज्य सरकार के सूत्रों के अनुसार देवेश चतुर्वेदी सोमवार तक केंद्र सरकार के लिए यूपी से कार्यमुक्त कर दिए जाएंगे. कार्यमुक्त किए जाने की पत्रावली चीफ सेक्रेटरी के यहां से मुख्यमंत्री कार्यालय भेजी गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ के अनुमोदन मिलते हुए वह कार्यमुक्त हो जाएंगे.