बस्ती :पूर्वांचल के कई जिले अपने आप में कई ऐतिहासिक धरोहर और कहानियों को खुद में समेटे हुए है. यहां के इतिहास और विरासत को लोगों तक पहुंचाने की बस्ती के जिलाधिकारी ने एक अदभुत पहल की है. जिलाधिकारी के इस प्रयास की चर्चा चारों तरफ खूब हो रही है.
डीएम ने बनाई एक रिसर्च टीम :बस्ती के जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने जिला सहित आस-पास के अन्य जनपदों की ऐतिहासिक और पौराणिक धरोहरों को एक नई पहचान देने के लिए पहल की. इसके लिए 'द पीपल ट्री' नाम की एक वेबसाइट से अनुबंध हुआ है. डीएम ने पूर्वांचल के बस्ती, गोंडा, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बलरामपुर जनपदों का गौरवशाली इतिहास लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया, इस के लिए डीएम ने एक रिसर्च टीम बनाई. टीम ने कई जिले के राजाओं का इतिहास, पौराणिक और ऐतिहासिक स्थलों पर वर्क करके उन्हें फोटो और वीडियो के माध्यम से एक जगह इकट्ठा किया. इसके बाद जिले का इतिहास समेटे हुए the wonders of Basti and beyond नाम की पुस्तक की कल्पना साकार हुआ. यह पुस्तक अब ऑनलाइन मिल रही है. जल्द ही जिला प्रशासन खुद इसे आम जन को मुहैया कराएगा. इस पुस्तक की पीडीएफ फाइल अब आसानी से वेबसाइट www.peepultree.world पर उपलब्ध है.
पूर्वांचल के गौरवशाली इतिहास की झलक : बस्ती जिले के जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने पूर्वांचल के बस्ती, गोंडा, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बलरामपुर जनपदों का गौरवशाली इतिहास लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया है. इस पुस्तक पर पिछले कई महीने से दिन रात काम हो रहा था. पुस्तक में यहां की विरासत और इतिहास को बाखूबी दर्ज किया गया है. यहां के ऐतिहासिक धरोहरों के बारे में डिटेल में जानकारी दी गई है. इस पुस्तक को पढ़कर आप को पूर्वांचल के गौरवशाली इतिहास की झलक साफ तौर पर देखने को मिलेगी. इस पुस्तक को पढ़कर आप को यहां के राजाओं की कहानी, ऐतिहासिक जगहों का महत्व और इनसे जुड़ी दिलचस्प कहानियों को पढ़कर आप यहां के इतिहास में खो जाएंगे.