रायपुर:रायपुर दक्षिण उपचुनाव में बीजेपी ने सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाया है. मंगलवार को सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी के साथ मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान बृजमोहन ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि रायपुर शहर की जनता को एक नहीं बल्कि दो दो विधायक मिलेंगे. एक सुनील सोनी के रूप में रहेगा और दूसरा बृजमोहन अग्रवाल.
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि "रायपुर दक्षिण विधानसभा की जनता का 35 साल का कर्ज कभी चुका नहीं सकता इसलिए जब तक जीवित रहूंगा यहां की जनता की सेवा करता रहूंगा."
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार:रायपुर दक्षिण सीट पर बीजेपी ने पूर्व सांसद सुनील सोनी को उम्मीदवार बनाया है. सुनील सोनी रायपुर से सांसद रह चुके हैं और वर्तमान सांसद बृजमोहन अग्रवाल के काफी करीबी माने जाते हैं.
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार:रायपुर दक्षिण सीट पर कांग्रेस ने युवा चेहरा आकाश शर्मा को मैदान में उतारा है. आकाश शर्मा एनएसयूआई छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष हैं. उन्हें कांग्रेस के युवा नेताओं में गिना जाता है. वह पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी माने जाते हैं.
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव कब ? : रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी. 23 नवंबर को उपचुनाव के नतीजे आएंगे.
रायुपर दक्षिण सीट पर नामांकन:इस सीट पर नामांकन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू हुई. अब तक 10 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है. मंगलवार को निर्दलीय अभ्यर्थी के रूप में नंदिनी नायक, रवि भोई, सैय्यद मुस्लीम, मो. नासीर मोहम्मद, रिजवाना, जुगराज जगत, राईट टू रिकॉल पार्टी से चम्पालाल पटेल ने अपना नामांकन भरा. नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है. चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों के नाम वापसी की तारीख 30 अक्टूबर तय की है.