झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मोबाइल चोरी कर बेचते थे सस्ते दामों पर, पुलिस ने 2 चोरों को किया गिरफ्तार - POLICE ARRESTED ACCUSED

पलामू जिले के हुसैनाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मोबाइल चोरी कर सस्ते दामों पर बेचने वाले दो चोर को गिरफ्तार किया गया है.

hussainabad-police-arrested-two-mobile-thieves-in-palamu
पुलिस की गिरफ्त में चोर और बरामद मोबाइल (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 27, 2024, 2:57 PM IST

पलामू: जिले के हुसैनाबाद थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. आस-पास के क्षेत्रों के अलावा विभिन्न ट्रेनों में मोबाइल फोन की चोरी करने वाले हुसैनाबाद थाना के देवरी ओपी अंतर्गत देवरी खुर्द गांव निवासी उपेंद्र कुमार मेहता और उसके दोस्त अशोक पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उपेंद्र कुमार मेहता के पास विभिन्न कंपनियों के 18 और अशोक पासवान के पास से 5 चोरी का एंड्रॉयड फोन बरामद किया गया है.

चोरी के संबंध में हुसैनाबाद के पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उपेंद्र कुमार मेहता घर पर ही रह रहा है. सूचना का सत्यापन कर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर ओपी प्रभारी बबलू कुमार ने सशस्त्र बल के साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान उपेंद्र कुमार मेहता से चोरी के 18 एंड्रॉयड फोन एवं उसके दोस्त अशोक पासवान के पास से चोरी का 5 एंड्रॉयड फोन बरामद किया गया है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की. पूछताछ करने पर उन्होंने आस-पास के क्षेत्रों के अलावा ट्रेनों में मोबाइल फोन की चोरी करने की बात स्वीकार की है.

उपेंद्र कुमार मेहता व अशोक पासवान चोरी का मोबाइल फोन सस्ते दामों पर आस-पास के इलाके में बेचता था. उपेंद्र कुमार मेहता का आपराधिक इतिहास भी है. इंस्पेक्टर सुरेश मंडल ने बताया कि रेल थाना कोडरमा और धनबाद में कई एफआईआर दर्ज हैं. इसमें उपेंद्र कुमार मेहता पर भारतीय दंड संहिता के धारा भी लगाई गई है. पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश मंडल में बताया कि दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि छापेमारी अभियान में देवरी ओपी प्रभारी बबलू कुमार, एएसआई अखिलेश कुमार के अलावा सशस्त्र बल व चालक मुकेश कुमार शामिल थे. पुलिस ने बताया कि एंड्रॉयड मोबाइल चोरी कर आस-पास के इलाके में सस्ते दामों पर बेचने का काम ये लोग करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details