लखनऊ: अक्सर आपने सुना होगा कि पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी घर छोड़कर चली गई या उसने पुलिस से गुहार लगाई है. लेकिन, यूपी के रायबरेली के एक दंपती की अलग ही कहानी सामने आई है. यहां, पति अपनी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर घर छोड़कर तो भाग ही गया, साथ में उसने अपनी रेलवे की सरकारी नौकरी भी छोड़ दी और एक प्राइवेट बस के लिए हेल्परी करने लगा. अब 3 साल बाद उसे पुलिस ने खोज निकाला है.
मामला रायबरेली के बछरावां का है. यहां के रहने वाले अमित कुमार रेलवे के लखनऊ के आलमबाग स्थित सवारी एवं डिब्बा कारखाना में कारपेंटर था. आलमबाग कोतवाली के एसआई शुभम के मुताबिक रायबरेली बछरावां निवासी स्वर्णिमा देवी ने पति अमित कुमार के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. स्वर्णिमा ने पुलिस को बताया कि 14 सितंबर 2021 की सुबह करीब सात बजे अमित बछरावां रेलवे स्टेशन गए थे.
इसके बाद से वह गायब हैं. वह आलमबाग स्थित सवारी एवं डिब्बा कारखाना भी नहीं पहुंचे. काफी प्रयास के बाद भी पति के बारे में जानकारी नहीं मिली. स्वर्णिमा ने रायबरेली के बछरावां थाने में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया था. जांच में घटनास्थल आलमबाग होने पर विवेचना ट्रांसफर 12 मार्च 2024 हुई. जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर विवेचना की गई. स्वर्णिमा ने दावा किया था कि अमित कुमार की अपहरण के बाद हत्या की गई है.