बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल में पति ने पत्नी की गला दबा कर की हत्या! नौ माह के शिशु के सिर से उठा मां का साया - murder in supaul - MURDER IN SUPAUL

Husband murdered wife सुपौल में एक व्यक्ति ने कथित रूप से अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना परसागढ़ी दक्षिण पंचायत के हनुमानगढ़ी वार्ड नंबर 13 की है. मृतका के पिता ने दामाद पर अक्सर नशे में होने के आरोप लगाये. उनका आरोप था कि उसका दामाद नशापान का विरोध करने पर बेटी के साथ मारपीट करता था. पढ़ें, विस्तार से.

सुपौल
सुपौल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 10, 2024, 8:33 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक नशेड़ी पति ने कथित रूप से अपनी 22 वर्षीया पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. के घटना परसागढ़ी दक्षिण पंचायत के हनुमानगढ़ी वार्ड नंबर 13 की है. मृतका के पिता राजेश्वरी थाना क्षेत्र के कैनजारा वार्ड नंबर 11 निवासी दिनेश मेहता ने अपने दामाद परमानंद मेहता उर्फ प्रेम कुमार पर पुत्री गुंजन कुमारी उर्फ भवानी का गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया.

"परमानंद मेहता उर्फ प्रेम कुमार बराबर नशे की हालत में घर पहुंचता था, जिसका मेरी पुत्री गुंजन कुमारी उर्फ भवानी विरोध करती थी. विरोध करने पर अक्सर उसके साथ मारपीट करता था. बुधवार की सुबह बेटी की मौत की सूचना मिली. जब बेटी की ससुराल पहुंचे तो वहां शव मिला. उसके गले व मुंह पर जख्म के निशान थे."- दिनेश मेहता, मृतका के पिता

पुलिस कर रही जांचः घटना की जानकारी मिलते ही जदिया थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल की. शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद ससुराल वाले फरार बताये जा रहे हैं. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मृतका के पिता अपनी पुत्री की हत्या का आरोप दामाद पर लगा रहे हैं. आवेदन अभी प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है.

दो बच्चों के सिर से उठ गया मां का सायाः परिजनों ने बताया कि मृतका गुंजन कुमारी उर्फ भवानी को दो पुत्र है. बड़े बेटे प्रियांश की उम्र 3 साल व छोटे बेटा दिव्यांश मात्र 9 माह का है. नौ माह के बच्चे के सिर से मां का साया उठ जाने से पड़ोस के लोग भी गमगीन थे. मृतका के पिता दिनेश मेहता ने कहा कि ससुराल वाले बेटी को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे. उन्होंने पुलिस से मामले में जांच करने की गुहार लगायी.

इसे भी पढ़ेंः सुपौल में महिला की गोली मारकर हत्या, पति के बाइक के पीछे बैठी थी तभी अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम - Murder In Supaul

ABOUT THE AUTHOR

...view details