उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शक ने बनाया पति को कातिल, पत्नी की गर्दन पर चाकू से किए कई वार, हुआ गिरफ्तार - Husband killed wife with knife - HUSBAND KILLED WIFE WITH KNIFE

एक व्यक्ति पर शक का ऐसा भूतसवार हुआ, कि उसने अपने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी को आलाकत्ल समेत हिरासत में लिया है. पुलिस आरोपी से हत्या की असली वजह जानने की कोशिश कर रही है.

Etv Bharat
शक में पति ने कर दी पत्नी की हत्या (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 29, 2024, 1:08 PM IST

फिरोजाबाद: जिले में एक व्यक्ति को शक ने कातिल बना दिया. उसने धारदार हथियार से अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.आरोपी ने उस वक्त इस घटना को अंजाम दिया, जब वह चारपाई पर सो रही थी. आरोपी ने पत्नी की गर्दन पर धारदार हथियार से कई वार किये. जानकारी मिलने पर सोमवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को आलाकत्ल समेत हिरासत में ले लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने दी जानकारी (video credit- etv bharat)

घटना नगला सिंघी थाना क्षेत्र के गांव नगला शिवलाल की है.इस गांव में रहने वाली जयप्यारी यादव जब रात में चारपाई पर सो रही थी, तभी रात में लगभग दो बजे पति राजेश यादव ने जयप्यारी की गर्दन पर कुल्हाड़ी से कई वार किए. जिससे उसकी मौत हो गयी. वरदात को अंजाम देने के बाद भी आरोपी घर पर ही मौजूद रहा. सोमवार की सुबह जब ग्रामीणों को जानकारी हुयी, कि राजेश ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है, तो उन्होंने नगला सिंघी थाना पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी.

इसे भी पढ़े-लखनऊ में पत्नी की हत्या; पति ने कुकर से पीट-पीट कर मार डाला, फिर किया सुसाइड का प्रयास - Husband Murdered Wife

थाना पुलिस के अलावा उच्चाधिकारियों,फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया और मौके से एविडेंस इकट्ठे किये. पुलिस ने राजेश यादव को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की. साथ ही उस कुल्हाड़ी को भी बरामद किया, जिससे जयप्यारी की हत्या की गयी थी. पूछताछ में यह बात सामने आयी, कि राजेश यादव शक्की किस्म का व्यक्ति है. वह हमेशा जयप्यारी पर शक करता था. जिसकी वजह से दोनों के बीच कलह होती थी. लिहाजा इसी कलह से तंग आकर राजेश ने जयप्यारी को मार डाला.


इस संबंध में एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा का कहना है, कि नगला सिंघी थाना क्षेत्र के गांव नगला शिवलाल में एक महिला की हत्या की जानकारी मिली थी. जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी के अलावा उच्चाधिकारी और फोरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे. महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.घटना की वजह कलह बतायी गयी है.मामले में केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े-नाजायज संबंध का पत्नी करती थी विरोध, पति ने आयरन ग्राइंडर से काट दिया गला - Wife throat cut Maharajganj

ABOUT THE AUTHOR

...view details