दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में अवैध संबंध के शक में पति ने की पत्नी की हत्या, आरोपी पति फरार - ghaziabad husband killed wife - GHAZIABAD HUSBAND KILLED WIFE

ghaziabad husband killed wife: गाजियाबाद के लोनी इलाके से एक खौफनाक मर्डर का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यहां पति ने फावड़े से हमला कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. घर में हुए इस घटना में मां को बचाने गई बेटी भी घायल हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

गाजियाबाद में शक ने हंसते -खेलते परिवार को उजाड़ा
गाजियाबाद में शक ने हंसते -खेलते परिवार को उजाड़ा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 31, 2024, 2:05 PM IST

गाजियाबाद में शक ने हंसते -खेलते परिवार को उजाड़ा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद से एक बेहद खौफनाक मामला सामने आया है.यहां पति ने पत्नी की फावड़े से काटकर हत्या कर दी. मामला बेहद चौंकाने वाला है. 36 वर्ष की महिला के पति को शक था कि महिला का किसी से अवैध संबंध है. इसी के चलते पति ने इस खौफनाक हत्या को अंजाम दिया. वारदात शनिवार देर रात की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मामला गाजियाबाद लोनी इलाके का है जहां पर 36 वर्ष की महिला की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई है. आरोपी कोई और नहीं बल्कि महिला का पति है. शनिवार देर रात पति जब घर आया तब वो शराब के नशे में था. उसने पत्नी से झगड़ा किया और फिर फावड़े से उस पर हमला कर दिया. इस बीच बेटी ने पिता को रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रुका. इस बीच बचाव में बेटी भी घायल हो गई. हत्या करके आरोपी पति मौके से फरार हो गया. बता दें कि लोनी के मुस्तफाबाद कॉलोनी में आरोपी और उसका परिवार रहता है.

ये भी पढ़ें :संभाजीनगर: बहन की 'लव मैरिज' से भाई नाराज, बोलेरो से चार बार हमला कर ली जान - Sambhajinagar Murder

पुलिस पूरे मामले में जांच में जुट गई है. शुरुआती वजह ये सामने आया है कि पति को पत्नी पर अवैध संबंध का शक था. इससे पहले भी वह पत्नी से झगड़ा कर चुका था. हालांकि पत्नी के अवैध संबंधों वाली बात पुख्ता नहीं हो पाई है लेकिन शक की इसी वजह से उसने पत्नी की हत्या कर दी और अपना पूरा परिवार तबाह कर दिया. एसीपी सूर्यबली का कहना है कि मामले में महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी पति की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें :नोएडा में बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड की ब्लेड मारकर की हत्या, खुद भी की जान देने की कोशिश - Murder In Noida

ABOUT THE AUTHOR

...view details