पाकुड़: जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के बड़ा चटकम पहाड़ में एक पति ने अपनी पत्नी की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. हत्या के पीछे का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. घटना रविवार देर रात की है. सूचना मिलते ही सोमवार को सिमलौंग ओपी प्रभारी अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद गांव में मातम छा गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते रविवार की देर रात जयचंद पहाड़िया मुकरी गांव में मेला देखने गये थे और जब वापस आये तो उनकी पत्नी बहती पहाड़िन घर में नहीं मिलीं. जयचंद ने अपनी पत्नी की काफी खोजबीन की, जिसके बाद वह मिली. इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि जयचंद ने अपनी पत्नी पर पत्थर से हमला कर दिया. घटना में बहती की मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार हो गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिमलौंग ओपी की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और जांच में जुट गयी.
पुलिस कर रही आरोपी की तलाश