उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पति बना हैवान, प्रॉपर्टी विवाद में पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर ट्रेन के आगे कूदा - husband murdered his wife in kanpur - HUSBAND MURDERED HIS WIFE IN KANPUR

कानपुर में बुधवार को प्रॉपर्टी के विवाद में पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काट कर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद आरोपी पति ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की. फिलहाल आरोपी का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

पति ने पत्नी की हत्या की
पति ने पत्नी की हत्या की (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 2, 2024, 3:40 PM IST

कानपुर:यूपी केकानपुर साउथ के बर्रा थाना क्षेत्र के पिपौरी गांव के रहने वाले प्रहलाद ने बुधवार सुबह अपनी पत्नी शशि की प्रॉपर्टी विवाद में कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी प्रहलाद झांसी रेलवे लाइन पर जाकर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने कोशिश की. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी प्रहलाद को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी अनुसार, प्रहलाद के दो बेटे है. दोनों ही सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते है. आरोपी प्रहलाद का छोटा बेटा आदित्य अपनी पत्नी के साथ कानपुर से बाहर रहकर नौकरी करता है. वहीं, उसका बड़ा बेटा सत्येंद्र और उसकी पत्नी प्रहलाद के साथ ही घर पर रहते है.

पति ने पत्नी की हत्या की (Photo Credit; ETV Bharat)



आरोपी प्रहलाद के बड़े बेटे सत्येंद्र और उसकी बहू ने बताया कि पिता अपना पुराना घर बेचना चाहते हैं, जबकि मां उसे दोनों बेटों को देना चाहती थीं. इसी बात को लेकर पापा और मम्मी में आज झगड़ा शुरू हुआ. बात इतनी बढ़ गई कि पास में रखी कुल्हाड़ी पापा ने मम्मी के मार दी, जिससे मम्मी की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद पापा झांसी रेलवे लाइन के किनारे पहुंचकर ट्रेन के आगे कूद गए, जिससे वह घायल हो गए.

पति ने पत्नी की हत्या की (Photo Credit; ETV Bharat)

वहीं, पूरे मामले में गुजैनी थाना अध्यक्ष विनय तिवारी ने बताया कि मौके से खून से सनी कुल्हाड़ी मिली है. परिवार वालो से पूछताछ की जा रही है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

पति ने पत्नी की हत्या की (Photo Credit; ETV Bharat)

यह भी पढ़ें:पति ने दिया तीन तलाक, हलाला के नाम पर नंदोई ने किया रेप, दोनों गिरफ्तार

यह भी पढ़ें:कानपुर में बंधक बनाकर रेप; बहन जी कहकर ऑटो चालक ने फंसाया, घर ले जाकर की वारदात

ABOUT THE AUTHOR

...view details