आगरा:आगरा में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पति को पता चला कि उसकी पत्नी किसी से बात करती है, तो उसने लिए घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए. खुफिया कैमरे में पत्नी की करतूत कैद हो गई. इसके बाद कैमरे के बारे में पत्नी को पता चला, तो उसने सीसीटीवी पर तौलिया डालकर बात करना शुरू कर दिया. इसके बाद पति ने पत्नी से पूछा, तो दोनों के बीच विवाद हो या. वहीं, पति ने पुलिस से पत्नी की शिकायत की है. अब पति-पत्नी का ये विवाद परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर के पास पहुंच गया है.
वहीं, पति का आरोप है कि वो दिल्ली में नौकरी करता है. पत्नी मोबाइल पर किसी से बात करती है. जब उसे पता चला, तो उसने घर में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए, जिसमें पत्नी की करतूत कैद हो गई. अब मेरी पत्नी सीसीटीवी कैमरे पर तौलिया डालकर मोबाइल पर बात करती है. वहीं, पत्नी का आरोप है कि पति ने शादी से पहले, जो वादा किया था, वो पूरा नहीं किया. जब भी इस बारे में कहो, तो पति मारपीट करता है.
काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि जिले के इरादत नगर थाना क्षेत्र की एक युवती की शादी 2022 में शमसाबाद थाना क्षेत्र के युवक के साथ हुई थी. युवती का आरोप है कि वह छह माह से मायके में रह रही है. पति उससे मारपीट करता है. आए दिन घर में कलह करता हैं. पति और पत्नी की काउंसलिंग की गई है.
पति ने आगरा में रखने का किया था वायदा:काउंसलर को पति ने बताया कि वो दिल्ली में एक कपंनी में नौकरी करता है. घर पर आता जाता रहता है. पत्नी हर समय फोन पर प्रेमी से बात करती है. घर का काम नहीं करती है. जब भी कुछ बोलो, तो विवाद करती है. फोन पर बात करने पर रोका, तो पत्नी पिछले छह महीने से मायके में रह रही है.
पति ने कहा कि मैंने पत्नी पर नजर रखने के लिए घर में खुफिया कैमरे लगवा दिए और उनको अपने मोबाइल से जोड़ लिया. इससे पत्नी की करतूत पकड़ में आ गई. अब पत्नी को सीसीटीवी कैमरे का पता चला, तो वह कैमरे के ऊपर तौलिया डालकर फोन पर बात करती है. वह घर के गेट खुलने की आवाज सुनकर फोन काट देती है.
काउंसलिंग के दौरान में पत्नी ने बताया कि पति ने वादा किया था कि शादी के बाद उसे गांव नहीं, आगरा में मकान लेकर रहेगा. मगर, ऐसा नहीं हुआ. अब पति खर्च के लिए रुपये भी नहीं देता है. जब भी खर्च के लिए रुपये मांगो या कुछ कह दो, तो पति पिटाई कर देता है.