बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BPSC टीचर बनते ही होमगार्ड जवान की पत्नी के बदले तेवर, पति का आरोप- पहले पिटवाया फिर बोली- छोड़ दो नहीं तो..' - BPSC teacher Left husband

BPSC Teacher In Saharsa: 'पत्नी बोलती है कि तुम होमगार्ड के जवान हो. तुम्हारी सैलरी 20 हजार है और मेरी 35 हजार है. मुझे छोड़ दो नहीं तो जान से मरवा दूंगी', यह आरोप अपनी पत्नी पर एक होमगार्ड जवान पति ने लगाया है. दरअसल बिहार के सहरसा के रहने वाले एक पति का आरोप है कि पत्नी ने बीपीएससी टीचर बनने के बाद उसे टाटा बाय-बाय कर दिया है. अब पीड़ित पति ने सदर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

होमगार्ड जवान ने पत्नी को बनाया BPSC टीचर, बोले- 'नौकरी मिलते ही बदले तेवर, पिटवाया और बोली छोड़ दो नहीं तो..'
होमगार्ड जवान ने पत्नी को बनाया BPSC टीचर, बोले- 'नौकरी मिलते ही बदले तेवर, पिटवाया और बोली छोड़ दो नहीं तो..'

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 11, 2024, 1:37 PM IST

Updated : Mar 11, 2024, 1:47 PM IST

सहरसा:उत्तर प्रदेश की एसडीएम ज्योति मौर्यकी कहानी पूरे देश भर में चर्चा और विवाद का विषय बन गई थी. इस प्रकरण के बाद कई पतियों ने अपनी पत्नियों को पढ़ाने लिखाने से मना कर दिया था. ज्योति मौर्य की दास्तां सुन पतियों की चिंता बढ़ जाती थी. अब ऐसा ही एक और मामला बिहार के सहरसा से सामने आया है, जो सभी पतियों के लिए चिंता का विषय बन गया है.

सहरसा में BPSC टीचर बनते ही पति को छोड़ दिया: दरअसलपीड़ित पति दरभंगा उत्पाद कार्यालय में होमगार्ड के जवान के पद पर तैनात है. पीड़ित पति का कहना है किपत्नी बीपीएससी परीक्षा पास कर शिक्षिका बनी और फिर सात जन्मों का साथ निभाने का अपना वादा तोड़ गई. साथ छोड़ने के बाद पति ने अपनी पत्नी का फोटो फेसबुक पर लगाया, जिसको लेकर पति पत्नी में विवाद हुआ.

"विवाद होने के बाद पत्नी ने बीते 9 तारीख को अपने घर पर बुलाया और फिर अपने पिता और अपने भाई के साथ जमकर मेरी धुनाई कर दी. मेरी पत्नी पहले हाउस वाइफ थी और मैं दो साल से जॉब कर रहा हूं. मेरी वाईफ पढ़ी लिखी थी. उसको बीपीएससी की तैयारी को लेकर कोचिंग भी करवाये जिसका सारा फीस मैंने जमा किया."- पीड़ित पति

मुझे ससुराल वालों से पत्नी ने पिटवाया:पीड़ित पति का आरोप है कि उसको ससुराल वालों ने बुरी तरह से मारा पीटा. जिससे वह जख्मी हो गया और अभी सदर अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस घटना को लेकर पीड़ित पति ने सदर थाने में आवेदन दिया है और कार्रवाई की मांग की है. मामला सदर थाना क्षेत्र का है.

'मैं तुमसे ज्यादा कमाती हूं': पति ने आगे बताया कि हम दोनों की शादी हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार 5/6/23 को सदर थाना क्षेत्र के विवाह भवन शंकर चौक पर हुई थी. वहीं होमगार्ड जवान पति का कहना है कि मेरी पत्नी बीपीएससी परीक्षा पास कर गयी. उसके बाद मैंने अपनी पत्नी को बेगूसराय में ज्वाइन भी करवाया. अब मेरी पत्नी मेरे साथ रहना नहीं चाहती है.पत्नी बोलती है कि तुम होमगार्ड के जवान हो. तुमको 20 हजार सैलरी मिलती है और मुझे 35 हजार सैलरी मिलती है. तुम मेरा साथ छोड़ दो नहीं तो जान से मरवा देंगे.

'प्रेमी और अपने परिजनों के साथ मिलकर पत्नी ने पिटाई की'- पीड़ित पति: उन्होंने ये भी कहा मैं दरभंगा में अपनी ड्यूटी कर रहा था. मुझे साजिश के तहत बीते 9 मार्च को सहरसा बुलाया और ससुर, साला, जेठ, साली और मेरी पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर रूम में बंद कर दिया. फिर सबने मुझे मारपीट कर घायल कर दिया. अभी सदर अस्पताल में भर्ती हूं. मैं अपनी पत्नी से बेहद प्यार करता हूं और अभी भी उसको रखने के लिए तैयार हूं.

"इससे जुड़ा मामला संज्ञान में आया है. पीड़ित होमगार्ड जवान की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है. पीड़ित से जानकारी लेकर मामले की छानबीन की जा रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी."- राम सिंह, थाना अध्यक्ष, सदर थाना, सहरसा

पढ़ें-बिहार में ज्योति मौर्य पार्ट-2.. पति की लगी सरकारी नौकरी तो बीवी बच्चों संग निकाला, धरने पर बैठी पत्नी

ये भी पढ़ें:Nawada Crime : 'पति मुझसे वेश्यावृत्ति कराना चाहता है.. विरोध करने पर..' एक पत्नी की रूह कपा देने वाली दास्ता

Last Updated : Mar 11, 2024, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details