नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के गढ़ी चौखंडी गांव में पत्नी की हत्या कर फरार आरोपी पति और उसके भांजे को फेज-3 पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. न्यायिक हिरासत में पेश करने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. महिला के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. दोनों आरोपियों ने गला दबाकर महिला की हत्या करने की बात स्वीकार की है. पुलिस ने हत्या करने और साक्ष्य मिटाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
एसीपी 1 सेंट्रल नोएडा दीक्षा सिंह ने बताया कि, "शाहजहांपुर निवासी सर्वेश गुप्ता की शादी वर्ष 2011 में रेखा गुप्ता से हुई थी. सर्वेश पत्नी और दो बच्चों के साथ बीते एक साल से गांव गढी चौखंडी में किराये पर रह रहा है. सर्वेश सेक्टर 67 की एक कंपनी में सिलाई का काम करता है, जबकि उसकी पत्नी एक अन्य कंपनी में धागा कटिंग का काम करती थी. पत्नी के अलग जगह काम करने व अधिकतर समय मोबाइल चलाने के कारण सर्वेश को पत्नी पर शक था. इसी शक के चलते घर में आए दिन विवाद होता था और वह पत्नी से मारपीट करता था."
यह भी पढ़ें- बेटे की चाहत में मां ने अपनी 9 दिन की मासूम बेटी की चाकू से गोद कर की हत्या