सहरसा:बिहार के सहरसा से एक ऐसी खबर सामने आई है, जो सभी के बीच चर्चा और आश्चर्य का विषय बनी हुई है. बिल्कुल फिल्मी अंदाज में एक पति ने अपनी पत्नी की शादीउसके प्रेमी से करवा दी.
सहरसा में पति ने करायी पत्नी की शादी: मामला जिले के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. प्रेमी युवक पूर्व वार्ड सदस्य भी है और दोनों प्रेमी और प्रेमिका एक ही गांव के रहने वाले थे, लेकिन लड़की की शादी 12 साल पहले किसी दूसरे युवक से हो गई थी. जिससे उसे तीन बच्चे हैं.
तीन बच्चों की मां और दो बच्चों के पिता की शादी: शादी के बाद भी पत्नी और उसके प्रेमी के बीच बातचीत जारी रही. प्रेमी युवक की भी शादी हो चुकी थी और उसको भी दो बच्चे हैं. पति का कहना है कि तीन बच्चों की मां ने दो बच्चों के पिता अपने प्रेमी से कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए.
प्रेमी और प्रेमिका को रंगे हाथ पकड़ा: इसी बीच बीते 16 दिसंबर को सोमवार की रात दोनों को महिला के पति ने अपने ही घर में आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया, जिसके बाद दोनों की पिटाई कर दी गई. फिर पति और ग्रामीणों ने मिलकर उसी दरवाजे पर सिंदूरदान करवाकर उसकी शादी करा दी. साथ ही जोड़े को पुलिस के सुपुर्द कर दिया.